trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12666787
Home >>Pali

Pali News: बजरी के लिए आपस में भिड़े माफिया, गैंगवार के बीच पुलिस की एंट्री, तीन को किया गिरफ्तार, वाहन भी जब्त

Pali News: मारवाड़ जंक्शन में बजरी खनन को लेकर माफियाओं के बीच झगड़ा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक जेसीबी, कार और ट्रैक्टर जब्त किया. झगड़े में कुछ को चोटें आईं, जिनका अस्पताल में इलाज हुआ. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Pali News
Pali News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 02, 2025, 05:22 PM IST
Share

Rajasthan News: मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन को लेकर माफियाओं के बीच झगड़े का मामला सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया और मौके से एक जेसीबी, एक कार व एक खाली ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.

जानकारी के अनुसार, जानुदा गांव में बजरी खनन को लेकर माफिया आपस में भिड़ गए. झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को धर-दबोचा. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कैलाश (निवासी देवली), विनोद (निवासी मुकुंदपुरा, जानुदा) और सज्जन (निवासी जानुदा) के रूप में हुई है.

थाना अधिकारी अमराराम ने बताया कि झगड़े के दौरान कुछ आरोपियों को चोटें भी आईं, जिनका राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन में प्राथमिक उपचार कराया गया. पुलिस टीम का नेतृत्व हेड कांस्टेबल पुष्पा ने किया, जिन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और झगड़ रहे माफियाओं को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने एक जेसीबी, एक कार और एक खाली ट्रैक्टर जब्त किया है, जिसका उपयोग अवैध बजरी खनन में किया जा रहा था. मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इन आरोपियों के तार किसी बड़े बजरी माफिया नेटवर्क से जुड़े हैं.

अवैध खनन से क्षेत्र में पर्यावरणीय नुकसान हो रहा है और पानी के प्राकृतिक स्रोतों पर भी असर पड़ रहा है. पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और चेतावनी दी है कि अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Pali News: पटाखों जैसी आवाज निकालने वाली बुलेट पर पुलिस का एक्शन

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Reported By- संजय प्रकाश

Read More
{}{}