trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12665912
Home >>Pali

Pali News: पटाखों जैसी आवाज निकालने वाली बुलेट पर पुलिस का एक्शन, पुलिस ने जब्त की 5 बाइक

Pali News: पाली पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज करने वाली पांच बुलेट बाइकों को जब्त कर चालान किया. ध्वनि प्रदूषण और सड़क हादसों के खतरे को देखते हुए यह कार्रवाई की गई. एसपी ने चेतावनी दी कि ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे जनता को राहत मिलेगी.

Advertisement
Pali News
Pali News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 01, 2025, 05:51 PM IST
Share

Rajasthan News: पाली शहर में लंबे समय से बुलेट बाइकों की तेज धमाके जैसी आवाज से परेशान लोगों को आखिरकार राहत मिली है. पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने और सड़क पर अनावश्यक शोर मचाने वाली पांच बुलेट बाइकों को जब्त कर लिया है. पाली एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर टीपी नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की, जिसमें इन बाइकों का चालान काटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

शिकायतों के बाद पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
पिछले कई दिनों से स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर शिकायत कर रहे थे कि कुछ युवा बुलेट बाइकों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाकर सड़क पर पटाखे जैसी तेज आवाज निकालते हैं. इस शोर से न सिर्फ राहगीर परेशान होते हैं, बल्कि अन्य वाहन चालकों का ध्यान भी भटकता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है.

पाली एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि ऐसे मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों से न केवल ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि यह आम जनता की शांति भी भंग करता है. पुलिस ने ज्योतिबा फुले सर्किल के पास ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर इन बाइकों को जब्त किया.

आगे भी होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि सड़क पर स्टाइल दिखाने और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए युवा अक्सर बुलेट के साइलेंसर में बदलाव कराते हैं, जिससे यह पटाखों जैसी आवाज निकालती है. इस तरह के मॉडिफिकेशन न सिर्फ गैरकानूनी हैं, बल्कि आम जनता के लिए भी परेशानी का कारण बनते हैं.

पाली पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आगे भी मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और इस पहल की सराहना की है.

ये भी पढ़ें- Pali News: पाली में बुलेट के ‘धमाके’ पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- संजय प्रकाश

Read More
{}{}