Rajasthan News: मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में एक बार फिर टिकट दलालों की सक्रियता बढ़ने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया है. लंबे समय से मिल रही अवैध टिकट दलाली की शिकायतों के बाद रेलवे डीआरएम के निर्देश पर मंडल वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने आरक्षण एवं टिकट खिड़की का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आरपीएफ और जीआरपी को टिकट दलालों के खिलाफ त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
टिकट माफिया बेखौफ, प्रशासन सख्त
गौरतलब है कि पश्चिमी राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन मारवाड़ जंक्शन के अलावा सोजत और फालना रेलवे स्टेशन पर भी टिकट दलाल बेखौफ होकर सक्रिय हैं. यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दलाल टिकट खिड़कियों के आसपास मंडराते नजर आते हैं. इसकी लगातार मिल रही शिकायतों के चलते रेलवे प्रशासन ने अब सख्ती बरतने का निर्णय लिया है.
अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती के निर्देश
निरीक्षण के दौरान वाणिज्य निरीक्षक अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने आरक्षण खिड़की और टिकट काउंटर पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के आदेश भी दिए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि टिकट दलालों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. आरपीएफ और जीआरपी को सख्त हिदायत दी गई है कि वे नियमित रूप से निगरानी करें और अवैध गतिविधियों को तुरंत रोका जाए.
रेलवे प्रशासन की इस सख्ती से टिकट माफियाओं में हड़कंप मच गया है. अब देखना यह होगा कि कार्रवाई कितनी प्रभावी होती है और यात्रियों को राहत कब तक मिलती है.
ये भी पढ़ें- Pali News: पाली के विकास को मिले पंख, जलापूर्ति से लेकर खेल स्टेडियम तक कई घोषणाएं
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Reported By- आशीष माहेश्वरी