Sojat City, Pali News: पाली के सोजत में ट्रेडिंग फर्म मालिक से छह आरोपियों ने ऑनलाइन गेम के झांसे में डेढ़ करोड़ रुपये हड़प लिए. पीड़ित महेश माली का आरोप है कि आरोपी परिचित थे, जिन्होंने उसे ऑनलाइन केसिनों फन गेम मोबाइल से खेलने के झांसे में लिया और मोबाइल पर लिंक भेज डेढ़ करोड़ रुपये हड़प लिए.
यह भी पढ़ेंः हाइवे पर गाड़ी में महिला के साथ अश्लील हरकतें करते दिखा कांस्टेबल, वीडियो वायरल
पीड़ित महेश माली ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी 2021 में आरोपियों ने धोखाधड़ी की नीयत से ऑनलाइन गेम के लिए झांसे में लिया और कहा कि इसमें तुम्हें लाखों रुपये का फायदा होगा.
सोजत थाना प्रभारी देवीदान ने बताया कि पीड़ित व्यापारी ने पुलिस ने रिपोर्ट में इन सभी आरोपियों के मोबाइल नंबर के साथ ऑनलाइन गेम की आईडी और लॉगइन पासवर्ड का भी जिक्र किया है. परिवादी ने आरोपियों की ओर से व्यापारी उनके भेजे गए लिंक से खेलता रहा, जिसमे खाते में राशि का ट्रांसफर करता रहा.
यह भी पढ़ेंः क्या आपने देखी कभी रंग बदलने वाली राजस्थान की ये हवेली? देखें तस्वीरें
आरोप है कि आरोपी उसे धमका कर 40 लाख रुपये कैश और ऑनलाइन आईडी देने की आड़ में 1 करोड़ 10 लाख रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर कराए. आरोप है कि उसने गेम खेलने से इनकार किया तो जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
20 मोबाइल नंबर से भेजे लिंक और आईडी का भी ब्योरा रिपोर्ट में दिया है. पीड़ित के खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर की गई राशि की जानकारी ली है. अब पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच में जुटी है.
पढ़िए पाली की एक और खबर
Pali News: मारवाड़ जंक्शन के खारची गांव में आपसी कहासुनी को लेकर भतीजे ने अपने काका पर तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया. वहीं, घायल अवस्था में घायल को राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन लाया गया, जहां उसकी हालत चिंता जनक होने पर चिकित्सकों ने पाली रेफर किया.
सूचना से मारवाड़ जंक्शन थाना अधिकारी भारत सिंह रावत मौके पर पहुंचे एवं तलवार लेकर गांव में घूम रहे आरोपी किशन पुत्र नारायणलाल को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया, तो वहीं घायल 48 वर्षीय भैराराम पुत्र जेठाराम का पाली के बांगड अस्पताल में उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः यूपी के लड़के ने किया अजमेर की नाबालिग से रेप, घरवालों ने करवा दिया गर्भपात