trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12649940
Home >>Pali

Pali News: पाली अस्पताल में युवक का वायरल वीडियो, नकली पट्टी और झाड़ू से बनाया नाटक

Pali News: पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में युवक ने नकली पट्टी बांधकर और हाथ में झाड़ू पकड़े वीडियो बनाया. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया. शासकीय अस्पताल में बिना अनुमति के वीडियोग्राफी करना अपराध है. अब अस्पताल प्रशासन सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

Advertisement
Pali News
Pali News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 17, 2025, 05:20 PM IST
Share

Rajasthan News: सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम रील्स की बढ़ती क्रेज़ की वजह से अब लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतराते. कुछ ऐसा ही मामला पाली जिला अस्पताल के बांगड़ हॉस्पिटल से सामने आया है, जहां एक युवक ने नकली बैंडेज बांधकर हाथ में झाड़ू लेकर वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. युवक ने its_arman_100 नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर लाइव आकर यह वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अस्पताल में ही खड़े होकर रील बना रहा था.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और अस्पताल प्रशासन के लिए एक नया सिरदर्द बन गया. वीडियो में युवक ने अपने हाथ में झाड़ू पकड़ा हुआ था और किसी दुर्घटना के बाद अस्पताल में बैंडेज बंधवाने का नाटक कर रहा था. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए. किसी भी शासकीय अस्पताल या कार्यालय में बिना अनुमति के फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना कानूनन अपराध है, और इसके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 353 के तहत कार्रवाई की जा सकती है. इस अपराध के तहत आरोपी को दो साल तक की सजा भी हो सकती है.

अब यह देखना है कि बांगड़ हॉस्पिटल का प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि वे इस घटना की जांच करेंगे और संबंधित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर अपनी शोहरत के लिए की जाने वाली ऐसी गलत हरकतें न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि समाज में गलत संदेश भी फैलाती हैं. इस मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि क्या सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता और ‘वीडियो बनाकर शोहरत पाने’ का लालच लोगों को गलत कदम उठाने के लिए मजबूर कर रहा है?

ये भी पढ़ें- Udaipur News: महाकुंभ में बेटी से छूटा 62 साल की मां का हाथ, भटकती रही महिला

Read More
{}{}