Pali News: पाली के रानी थानां क्षेत्र के पुनाडीया गाव में एक ही रात में चोरों ने पांच मकान को निशाना बना ताले तोड़ गहने और नकदी लेकर फरार हो गए. इन एक साथ पांच मकानों में चोरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश एव भय का माहोल है.पाली की यह वारदात पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के पुनाडीया गांव में हुई.
चोरों ने हनुमान सिंह पुत्र रूप सिंह राजपुरोहित, जेठू सिंह पुत्र गोपाल सिंह राजपुरोहित ,,रमेश सिंह , केसर सिंह और बुध सिंह राजपुरोहित के मकानों के ताले तोड़े कर यहां के सोने चांदी के गहने और सामान नकदी लेकर फरार हो गए. एक दो मकान में नकद रुपए भी कर चुरा लिए घटना की जानकारी मिलने पर रानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना स्थल का जायजा लिया.
पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों की वारदात से पुलिस की रात्रि कालीन गस्त पर सवालिया निशान लग रहे एक साथ पांच मकान में चोरी की वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश है. इससे पूर्व भी कई मकानों और दुकानों में चोरी की वारदात हो चुकी हैं, पूर्व में एक मंदिर में भी बदमाशों ने पुजारी को पीट कर, वहां से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था पुलिस अज्ञात चोरों की तलास में जुटी है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!