trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12661798
Home >>Pali

पाली के रानी गांव में रेंजर किशोर रांगी का हुआ अंतिम संस्कार, बेटियों ने दी मुखाग्नि

Pali News: राजस्थान पाली के रानी निवासी रेंजर किशोर रांगी का अंतिम संस्कार किया गया. दोनों बेटियों ने मुखाग्नि दी. इस दौरान हजारों लोग शव यात्रा में सम्मिलित हुए.   

Advertisement
Pali News
Pali News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 26, 2025, 03:27 PM IST
Share

Pali News: राजस्थान पाली के रानी निवासी रेंजर किशोर रांगी का आज उनके पैतृक गांव रानी में राजकीय सामान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. 

ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के कालब कला पचानपुरा सररद में बजरी खनन रोकने गए वन विभाग के रंजन किशोर कुमार को बजरी माफिया द्वारा ट्रैक्टर से टक्कर मारने से हाथ मौत हो गई थी. पुलिस द्वारा इस मामले में अब जांच तेज की गई है. 

जानकारी सूत्रों के अनुसार, पुलिस द्वारा आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे में घायल वनरक्षक विष्णु मीणा का उपचार चल रहा है. 

पाली के रानी निवासी में वन रेंजर किशोर कुमार रांगी का पैतृक गांव में राजकीय सामान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी अनुसार, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम किशोर कुमार रांगी का कल अवैध बजरी खनन माफिया द्वारा ट्रैक्टर से टक्कर मारकर देने से मौत हो गई थी. उनके पार्थिव देह को बिलाड़ा की मोर्चरी में रखवाई गई थी. 

एंबुलेंस के माध्यम से तिरंगे में लिपटी हुई उनकी पार्थिव देह को रानी के अंबेडकर नगर स्थित उनके आवास पर लाया गया, जहां से सूकड़ी नदी तक ले जाया गया. 

इस अवसर पर शहीद किशोर रांगी अमर रहे के नारो से गूंजायमान रहा, सुकड़ी नदी में रानी पुलिस और वन विभाग द्वारा उनको सलामी दी गई. उसके बाद शहीद किशोर कुमार की दोनों पुत्रियां द्वारा अंतिम संस्कार किया और मुखाग्नि दी गई. 

इस अवसर पर वन विभाग के राजसमंद एवं पाली के डीएफओ सहित वन विभाग के आला अधिकारी तहसीलदार मनोहर सिंह, रानी थाना अधिकारी पन्नालाल प्रजापत सहित हजारों लोग शव यात्रा में सम्मिलित हुए. 

इधर अवैध रूप से बजरी परिवहन कर ट्रैक्टर चालक द्वारा बाइक पर सवार वन अधिकारी एव वन कर्मियों को टक्कर मार देने के मामले में पुलिस उप अधीक्षक एवं एफएसएल की टीम ने मौका मुहाना किया.  

Read More
{}{}