trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12164400
Home >>Pali

Pali: विद्यार्थी पुलिस कैडेट योजना कार्यक्रम का हुआ समापन,न्यायालय के कार्य प्रणाली की छात्र-छात्राओं को दी जानकारी

Pali News: सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा चौहान व रीडर शेखर तेजी द्वारा विद्यार्थियों को न्यायालय से संबधित कार्य प्रणाली, विभिन शाखाओं जैसे रीडर शाखा, स्टेनो शाखा, फौजदारी शाखा, दीवानी शाखा, नजारत शाखा प्रतिलिपि शाखा आदि से संबंधित कार्यों से अवगत करवाया गया. 

Advertisement
Pali: विद्यार्थी पुलिस कैडेट योजना कार्यक्रम का हुआ समापन,न्यायालय के कार्य प्रणाली की छात्र-छात्राओं को दी जानकारी
Subhash Rohiswal|Updated: Mar 19, 2024, 04:02 PM IST
Share

Pali News: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मारवाड़ जंक्शन में विद्यार्थी पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज (मंगलवार) समापन हुआ. कार्यक्रम आज न्यायालय की कार्यप्रणाली समझने हेतु न्यायालय के भ्रमण के साथ ही समाप्त हुआ.

सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा चौहान व रीडर शेखर तेजी द्वारा विद्यार्थियों को न्यायालय से संबधित कार्य प्रणाली, विभिन शाखाओं जैसे रीडर शाखा, स्टेनो शाखा, फौजदारी शाखा, दीवानी शाखा, नजारत शाखा प्रतिलिपि शाखा आदि से संबंधित कार्यों से अवगत करवाया गया. साथ ही न्यायालय परिसर में अधिवक्तागण द्वारा पैरवी किए जाने के संबंध में अवगत करवाया गया.

विद्यार्थियों ने पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन का भी भ्रमण किया था. जहां उप निरीक्षक (SI) अमराराम ने विद्यार्थियों को पुलिस के विभागों, कार्यप्रणाली, दंड प्रक्रिया, विभिन्न अपराधों और विद्यार्थी पुलिस का कैसे सहयोग कर सकते है के बारे में  जानकारी दी.

शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत प्रसिद्ध झांझरिया हनुमान मंदिर का भ्रमण किया गया जहां कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई. विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. संस्थाप्रधान आर. घनश्याम सपेला द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन और संचालन शारीरिक शिक्षिका नंदू कुमारी द्वारा किया गया. प्राचार्य घनश्याम सपोला के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को न्यायालय एवं थाना की गतिविधियों कार्यप्रणाली उत्तरदायित्व के बारे में जानकारी प्रदान की.

Read More
{}{}