Thresher Machine Accident: राजस्थान के पाली जिले में बाली कस्बे से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. खेत में काम करने के दौरान एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. फसल निकालते समय किसान की शर्ट थ्रेसर मशीन में आ गई. इसके बाद मशीन ने किसान को अपनी चपेट में ले लिया.
यह भी पढ़ें- ये परंपरा है या सजा? अनहोनी से बचने के लिए लोग बहाते हैं खून, नहीं देखी होगी...
घटना इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि मृतक का शव देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए. हादसे में किसान का आधे से ज्यादा शरीर थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से बिखर चुका था. मृतक का नाम सवाराम है, जो होली के पर्व पर ही खेत में फसल निकाल रहा था. इसके लिए उसने थ्रेसर मशीन मंगवाई थी.
अचानक शर्ट मशीन में आ जाने से यह हादसा हो गया. मृतक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग वहां पर पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सभी कोशिश असफल रहे. घटना के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
फिलहाल परिजनों ने इस मामले में पुलिस में मुकदमा भी दर्ज करवाया है, जिसमें मृतक के भाई सोमाराम ने ट्रैक्टर ड्राइवर रेशमाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि उसके द्वारा लापरवाही के चलते यह पूरा हादसा हुआ है. बता दें कि सवाराम और उसका भाई दोनों किसी दूसरे किसान की जमीन पर खेती का काम करते थे.
मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. परिवार में मृतक और उसका भाई खेती करके अपना घर चलाते थे. अब हादसा होने के बाद परिवार के लोगों की जिम्मेदारियां सिर्फ भाई पर आ गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!