trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12663362
Home >>Pali

Rajasthan Crime: पति के नौकर के साथ था बीवी का अफेयर, घुटने और हाथ की अंगुलियों से हुआ खुलासा

Rajasthan Crime: पाली के सोजत इलाके में हुई हत्या मामले में मृतक की पत्नी और मुनीम को पुणे जंक्शन से पकड़ लिया गया है. इस हत्याकांड को लेकर मेवाड़ा समाज ने दो दिन तक धरना दिया था.

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 27, 2025, 05:26 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान के पाली के सोजत इलाके के नेशनल हाइवे बेरा छेलाबा का अरठ सरहद में बीतों दिनों एक युवक का शव मिला था, जिसका पर्दाफाश करते हुए मृतक की पत्नी और मुनीम को पुणे जंक्शन से पकड़ लिया गया है. 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोजत के रहने वाले कमलेश कलाल पुत्र जेठाराम बागेलाव की पाल की पत्नी सुकियादेवी और मृतक के मुनीम अशोक सीरवी धीनावास में अवैध संबंध था. साथ ही आरओ प्लांट पर मालिकाना हक काबिज करने की नीयत से हथियार से वार किया और उसकी हत्या कर दी. 

वहीं, इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए एक बेरे पर जमीन में तीन फीट गहरा गड्ढा खोद और उसे दफान दिया साथ ही मौके से फरार हो गए. वहीं, मृतक का एक पांव का घुटना और हाथ की अंगुलियां बाहर दिखी. इसके चलते एक चरवाहे ने पुलिस को मामले की बारे में जानकारी दी. पुलिस पहुंची और सनसनीखेज मर्डर की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए टीमों का गठन किया और जांच पड़ताल शुरू की. 

मृतक कमलेश कलाल का मर्डर 9 फरवरी की रात को किया गया. इस दौरान मृतक की पत्नी और मुनीम दोनों एक साथ मृतक की स्कूटी लेकर फरार हो गए. वहीं, पुणे पुलिस ने सोजत पुलिस को सूचना दी, जिस पर मृतक की पत्नी और मुनीम दोनों को दस्तयाब किया और  सोजत लेकर आए. इन दोनों ने कमलेश कलाल की हत्या करना कबूल लिया है. 
 
इस वारदात को लेकर पुलिस ने आरोपी बागेलाव पाल सोजत निवासी मृतक की पत्नी सुकियादेवी और मुनीम धीनावास निवासी अशोक सीरवी पुत्र कालूराम को गिरफ्तार किया  है. 

बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर मेवाड़ा समाज ने दो दिन तक धरना दिया था. वहीं, पुलिस की समझाइश के बाद मेडिकलबोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया था. 

Read More
{}{}