trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12119691
Home >>Pali

Pali News: पाली में पीने के पानी के लिए वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन,24 दिन से बंद है सप्लाई

Pali News: पाली में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया गया है. ये विरोध जिला मुख्यालय के वॉर्डक्रमांक 22 के नागरिकों ने किया है. 
बस्ती में नई पाइप-लाइन डाली हुई है, लेकिन बस्ती वालो के कनेक्शन किये हुए नहीं है.  

Advertisement
Pali News: पाली में पीने के पानी के लिए वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन,24 दिन से बंद है सप्लाई
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 20, 2024, 04:10 PM IST
Share

Pali News: पाली जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 22, में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया गया.नई सब्जी मंडी के पीछे बांडी नदी पर 80 घरों की आबादी स्थित है,इस बस्ती में पुरानी पानी पाइप-लाइन डाली हुई है, जिसमें सार्वजनिक नल से पूरी बस्ती वाले अपने घरों में पीने का पानी भरकर अपना गुजारा चलाते हैं.बस्ती में नई पाइप-लाइन डाली हुई है, लेकिन बस्ती वालो के कनेक्शन किये हुए नहीं है.

 अभी तक पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई है

पिछले 24 दिनों से पुरानी पाइप-लाइन से पानी की एक बूंद नहीं आई है, जिस वजह से पूरी बस्ती वालों को पानी के लिये दूर-दूर तक भटकना पड़ा रहा है.नई पाइप-लाइन का प्लग बंद किया हुआ है, जिसमें अभी तक पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई है.

सप्लाई करने के लिये कई बार निवेदन कर चुके हैं

बस्ती वाले वर्तमान में पानी की गंभीर समस्या से जुझ रहे हैं. गरीब बस्ती वाले दैनिक मजदूरी कर अपना गुजारा चलाते हैं, बस्ती वाले गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापित करते हैं, पानी सप्लाई करने वाले कर्मचारी से पानी सप्लाई करने के लिये कई बार निवेदन कर चुके हैं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं करता है. बता दें कि वार्डक्रमांक 22 में पानी सप्लाई नहीं से दैनिक काम-काज लोगों के प्रभावित हो रहे हैं. लोगों ने कई बार पेयजल की सप्लाई शुरू करने के लिए फरियाद की पर कुछ नहीं हुआ.

अब देखना होगा कि इस विरोध-प्रदर्शन के बाद क्या जिला प्रशासन कोई एक्शन लेता है कि नहीं. क्या नगरीय प्रशासन विरोध कर रहे वार्डवासियों की मांग पूरी कर पाएगा की नहीं. बता दें कि गर्मी का पूरा सीजन पड़ा है. ऐसे में अभी से पेयजल संकट की खबरें चिंता बढ़ा रही हैं. 

Reporter- Subhash Rohiswal

 

ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: राजस्थान के इन जिलों में अमित शाह के ताबड़तोड़ दौरे आज, जानें शेड्यूल

 

Read More
{}{}