trendingPhotos2701130/india/rajasthan/rajasthan
PHOTOS

Gangaur Royal Ride: हाथी, घोड़ा और पालकी के साथ जयपुर के सिटी पैलेस से निकली गणगौर की शाही सवारी

Gangaur Royal Ride: राजस्थान में गणगौर का महापर्व मनाया जा रहा है. आज जयपुर के सिटी पैलेस से शाही सवारी निकाली गई, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.

Share
Advertisement
1/4
गणगौर महापर्व
गणगौर महापर्व

राजस्थान में गणगौर की पूजा के दिन जयपुर में गणगौर की शाही सवारी निकाली गई हैं. शाही सवारी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं.

2/4
जमकर हुई फूल वर्षा
जमकर हुई फूल वर्षा

शाही सवारी निकलते वक्त लोगों की खूब भीड़ नजर आई. वहीं जमकर लोगों ने गणगौर पर फूल वर्षा कर सुख समृद्धि की कामना. बैंड बाजे के साथ गणगौर की शाही सवारी को निकाला गया.

3/4
हाथी, घोड़ा, पालकी में निकली गणगौर
हाथी, घोड़ा, पालकी में निकली गणगौर

जयपुर में गणगौर माता की शाही सवारी में हाथी, घोड़े और शाही लवाज शामिल होते हैं. राजस्थान में बेहद धूमधाम से गणगौर पर्व मनाया गया.

4/4
16 दिन तक चलता है पर्व
16 दिन तक चलता है पर्व

16 दिन तक मनाए जाने वाले इस पर्व का मुख्य व्रत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को 31 मार्च यानी आज किया गया. महिलाओं ने पूरे मन से व्रत कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की.





Read More