Rajasthan Diwas: सोशल मीडिया पर गुजरात के सूरत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में 11 हजार महिलाएं एक साथ घूमर करती नजर आ रही हैं.
गुजरात के सूरत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिलाएं घूमर करती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
घूमर राजस्थान का पारंपरिक डांस है. हर खुशी के मौके पर इसे किया जाता है. वहीं 30 मार्च को नवरात्र और राजस्थान दिवस के खास के मौके को महिलाओं ने घूमर के साथ और खास बना दिया.
घूमर करने के लिए जुटी महिलाओं ने पहले पूरे रिति-रिवाज के साथ दुर्गा आरती की. फिर राजस्थानी पोशक में सजधज कर जमकर नाची महिलाएं.
राजस्थान दिवस पर गुजरात के सूरत में ऐतिहासिक घूमर नृत्य हुआ. महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक पहन सूरत को राजस्थान के रंग में रंग दिया. वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
11 हजार से अधिक महिलाओं ने एक साथ घूमर नृत्य करके राजस्थानी परंपरा और संस्कृति की शानदार प्रस्तुति दी है. राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और विरासत का भव्य प्रदर्शन किया.