Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 2 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने का आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, 31 मार्च से 3 अप्रैल तक उदयपुर और कोटा के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. साथ ही 2-3 अप्रैल को उदयपुर, कोटा संभाग में कही-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, बाकी बचे इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है. उत्तर राजस्थान में तेज सतही हवाएं 20-30kmph तक चलने की आशंका है.
राज्य में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. जयपुर समेत 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. 2 अप्रैल से फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. 4 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है. 2 अप्रैल को 7 जिलों में बारिश हो सकती है.
इस लिस्ट में उदयपुर, चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ के लिए येलो अलर्ट है. वहीं 3 अप्रैल को 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां, झालावाड़ में 3 अप्रैल को होगी बारिश.
उत्तरी हवाओं का असर बरकरार बना रहेगा. कल तीन शहरों फतेहपुर, बारां और माउंट आबू में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. सबसे कम फतेहपुर में 8.2 डिग्री तापमान हुआ दर्ज. वहीं बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान दर्ज हुआ. बाड़मेर में 37.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
जबकि चित्तौड़गढ़ में कल दिन का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री, कोटा में 36, सीकर में 32, पिलानी में 35, अजमेर में 33.6, जोधपुर, जैसलमेर में 35.8, बीकानेर में 35.2, चूरू में 34.4 और श्रीगंगानगर में 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान.