trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12313426
Home >>Rajasthan Politics

Jaipur News : भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक आज, राजस्थान उपचुनाव को लेकर होगी चर्चा

 Jaipur News : भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक आज शाम 6 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष शामिल होंगे.   

Advertisement
Jaipur News : भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक आज,  राजस्थान उपचुनाव को लेकर होगी चर्चा
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Jun 29, 2024, 01:05 PM IST
Share

Rajasthan Politics : भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक आज शाम 6 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष शामिल होंगे. इसके साथ ही, भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर और कोर कमेटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहेंगे.

बैठक में प्रदेश में उपचुनाव पर चर्चा होगी. इसके साथ ही, लोकसभा चुनाव में हुई हार के कारणों और संगठन की मजबूती पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. राज्यसभा की एक सीट के आगामी चुनाव पर भी नेताओं के बीच विचार-विमर्श होगा.

भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी पहुंचे कार्यालय 

भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे. बताया जा रहा है, कि बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर बैठक में संवाद करेंगे.

चुनाव के दौरान विस्तारक अपने घर-परिवार छोड़कर पार्टी के कार्य में लगे थे. अब चुनाव समाप्त होने के बाद उन्हें जिम्मेदारी से मुक्त किया जा रहा है. बैठक में विस्तारक चुनाव के दौरान अपने अनुभव भी साझा करेंगे.

Read More
{}{}