trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12040764
Home >>Rajasthan Politics

Jodhpur: चिड़ियानाथ जी आसन पर दो दिवसीय भंडारा महोत्सव शुरू, यूपी के CM आदित्यनाथ योगी कल आएंगे

जोधपुर जे बिलाडा के पालासनी गांव में दो दिवसीय मारवाड़ राजगुरु मठ चिड़िया नाथ जी आसन पर दो दिवसीय भंडारा महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ आज महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ मंगल कलश लिए हुए कलश यात्रा निकाल कलश यात्रा में विभिन्न मठो के साधु संत मौजूद रहे महिलाओं के मंगल गीत व जयकारों से पूरा वात

Advertisement
Jodhpur: चिड़ियानाथ जी आसन पर दो दिवसीय भंडारा महोत्सव शुरू, यूपी के CM आदित्यनाथ योगी कल आएंगे
Bhawani singh bhati|Updated: Jan 02, 2024, 08:27 PM IST
Share

Jodhpur News: जोधपुर जे बिलाडा के पालासनी गांव में दो दिवसीय मारवाड़ राजगुरु मठ चिड़िया नाथ जी आसन पर दो दिवसीय भंडारा महोत्सव का आयोजन शुरू हुआ आज महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ मंगल कलश लिए हुए कलश यात्रा निकाल कलश यात्रा में विभिन्न मठो के साधु संत मौजूद रहे महिलाओं के मंगल गीत व जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया मंगल कलश यात्रा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत द्वार बनाकर पुष्प वर्षा की.

क्या है खास

चिड़ियानाथ जी आसन पर दो दिवसीय भंडारा महोत्सव शुरू,

यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कल पलासनी गांव आएंगे,

आयोजन को लेकर ग्रामीण व प्रशासन तैयारीयों में जुटे,

गांव में आज महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली, पुष्प वर्षा कर जगह-जगह किया स्वागत,

भारतवर्ष से नाथ संप्रदाय के साधु संत पहुंचने लगे,

गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया,

शाम को भजन संध्या समाधि पूजन हवन पीर महंत मठाधीशों का प्रवचन स्वागत समारोह  सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन  होगा आसन के 28 वे गादीपति आयस योगी डॉक्टर गिरवर नाथ महाराज ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल पालासनी गांव आएंगे और भारतवर्ष से नाथ संप्रदाय के साधु संत कार्यक्रम में भाग लेंगे.

कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए पूरा गांव व्यवस्था में लगा हुआ है और आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं आयोजन को लेकर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है आज हेलीपैड बनकर तैयार हो गए हैं और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे हैं.

यह भी पढे़ं- 

इन तरीकों से रखें आंतों का ख्याल, पेट की बीमारियां नहीं करेंगी परेशान

झाड़ू-पोछा लगाने से भी सेहत रहती है दुरुस्त, जानिए 7 दमदार फायदे

Read More
{}{}