trendingNow/india/rajasthan/rajasthan15090
मनोरंजन >>

जैक्सन के डॉक्टर को होगी सजा

पॉप सम्राट माइकल जैक्सन की हत्या के आरोप में कॉनरेड को सात नवंबर को जेल हुई थी ।

Advertisement
Updated: Nov 29, 2011, 04:33 AM IST
Share

लॉस एंजिल्स : माइकल जैक्सन के चिकित्सक कॉनरेड मुरे को अब अदालत में सजा सुनाई जाएगी।

 

पॉप सम्राट माइकल जैक्सन की हत्या के आरोप में कॉनरेड को सात नवंबर को जेल हुई थी जिसके बाद पहली बार उनकी सुनवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि अभियोजन पक्ष चाहता है कि उन्हें चार साल कैद की सजा सुनाई जाए। वहीं मुरे के वकील का कहना है कि चिकित्सक के तौर पर उनकी सेवाओं को समाप्त किया जाना ही काफी है।

 

मुरे जैक्सन को नींद के लिए प्रोपोफोल देते रहे जिसे विशेषज्ञों ने अनुचित ठहराया था। (एजेंसी)

Read More
{}{}