trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12355271
Home >>Rajasthan Politics

विधानसभा में गाली देने वाले पूर्व कांग्रेस मंत्री शांति धारीवाल पर एक्शन की तैयारी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Rajasthan Politics:  विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि वह सदन में विधायक द्वारा कथित तौर पर 'अपशब्द' कहे जाने वाले मामले में सदन का वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर लेंगे.

Advertisement
Rajasthan Politics News
Rajasthan Politics News
Anuj Singh|Updated: Jul 27, 2024, 10:41 AM IST
Share

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक द्वारा दिए गए कथित  'अपशब्द' ने पूरे राज्य की सियासत को गरमा दिया है.विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि वह सदन में विधायक द्वारा कथित तौर पर 'अपशब्द' कहे जाने वाले मामले में सदन का वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर लेंगे.

वासुदेव देवनानी ने पूर्व कांग्रेस मंत्री शांति धारीवाल की निंदा करते हुए कहा कि ये बहुत गंभीर बात है और  वरिष्ठ विधायक के मुंह से ऐसे शब्द निकलना शर्मनाक है.देवनानी ने कहा कि मैं पहले पूरा वीडियो देखुंगा और सदन के सदस्यों से चर्चा के बाद इसपर फैसला  दूंगा. 

इस मामल में BJP विधायक श्रीचंद कृपलानी ने इस मुद्दे को लेकर कहा कि इस तरह के बायानों और असंसदीय भाषा से राजस्थान विधानसभा की गरिमा गिरी है. श्रीचंद कृपलानी ने इस मामले को लेकर पूर्व कांग्रेस मंत्री शांति धारीवाल पर कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि राजस्थान में इस वक्त विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और पूर्व कांग्रेस मंत्री शांति धारीवाल हर समय अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है. इस बार इनकी जुंबा इसकदर फिसली कि उन्होंने विधानसभा में ही अपशब्द का इस्तेमाल कर दिया.

शांति धारीवाल ने गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए सभापति को कहा, ''तुम कोटा के हो. कोटा में रहना है कि नहीं तुम्हें.  शांति धारीवाल बोलने के फ्लो में सदन में  गाली भी दे बैठे. ऐसे में ये सवाल उठने शुरू हो गए  हैं कि क्या सदन में गाली देना प्रोसिडिंग का हिस्सा मानी जाए ?, जिसके बाद से ही ये वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो  रहा है.

यह भी पढ़ें:अग्निवीरों पर सीएम भजनलाल: जानिए युवाओं को क्या मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर के लिए पाकिस्तान से बहन का वीडियो पैगाम, डायन और अय्याश बता कही बड़ी बात

Read More
{}{}