trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12111636
Home >>Rajasthan Politics

Rajya Sabha Election 2024 : BJP से मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन

Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया ने विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.  

Advertisement
BJP से मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन.
BJP से मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन.
Shiv Govind Mishra|Updated: Feb 15, 2024, 12:40 PM IST
Share

Rajya Sabha Election 2024: भाजपा प्रत्याशी मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव 2024 (Rajya Sabha Election 2024) के लिए अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. प्रत्याशियों के नामांकन 2-2 सेट भरे गए हैं. बता दें, कि राज्यसभा के लिए विधानसभा में दोपहर 12 .15 बजे नामांकन होना था. दोनों प्रत्याशियों के नॉमिनेशन के दौरान, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajanlal Sharma), पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje), डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत अन्य नेता मौजूद रहे. 

ये बन रहे समीकरण

भारतीय जनता पार्टी के दोनों प्रत्याशियों ने राज्यसभा के लिए विधानसभा में अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. आज राज्यसभा चुनाव के नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था. बता दें, कि कांग्रेस की ओर से एक दिन पहले ही सोनिया गांधी ने नामांकन दाखिल कर दिया था, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दोनों उम्मीदवार मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया आज राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भर दिया है.  वहीं, राजनीतिक जानकारों का मानना है, कि अब तक चौथे उम्मीदवार का नाम सामने ना आने से तीनों सीटों पर निर्विरोध चुनाव होना लगभग तय है.

इसलिए निर्विरोध निर्वाचन होगा

निर्वाचन विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है, सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक विधानसभा में जमा किए जा सकते हैं. अब तक कांग्रेस की से सोनिया गांधी ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 फरवरी को विधानसभा के कमरा नं. 751 में होगी. अभ्यर्थी 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे, आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा. मतदान के बाद मतगणना इसी दिन सायं 5 बजे से होगी. हालांकि अब जिस तरह से तीन उम्मीद ही मैदान में दिखाई दे रहे उससे यह तय माना जा रहा है कि चौथा उम्मीद नहीं होने की स्थिति में मतदान नहीं होगा और 20 को नामांकन वापसी के समय समाप्ति के साथ तीनों उम्मीदवारों को जीत घोषित हो जाएगी.

Read More
{}{}