Pratapgarh News : प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा का आज अपने गृह नगर प्रतापगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत अभिनंदन हुआ. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और जनजाति वर्ग के लिए किए जाने वाले कार्यों के विषय में अपना विजन स्पष्ट किया.
कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा का आज प्रतापगढ़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और आमजन की ओर से जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया. जिले की सीमा में प्रवेश करते ही मीणा का आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. इसके पश्चात वाहनों के काफिले के साथ छोटी सादड़ी, सियाखेड़ी, धमोतर, बारावरदा आदि कई इलाकों में मीणा का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया. बाद में अंबामाता स्थित आवास पहुंचे विधायक मीणा का परिवारजनों की ओर से भी आरती उतार कर स्वागत किया .यहां पर उन्होंने अपने पिता पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा का भी आशीर्वाद लिया .इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है उसी प्रकार प्रदेश भी मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में उन्नति करेगा.
बता दें कि प्रतापगढ़ से पहले बार विधायक बने हेमंत मीणा ने 29 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ ली. वह मेवाड़ के कद्दावर नेता नंदलाल मीणा के पुत्र है. इनके पिता इस सीट से 7 बार विधायक रहे है. हेमंत मीणा ने 2018 में पहली बार चुनाव लड़ा मगर हार गए. वहीं इस बार मीणा की किस्मत ने उनका साथ दिया और वह 2023 के विधानसभा में जीते और भजनलाल सरकार की कैबिनेट का हिस्सा रहे.
ये भी पढ़ें-
खेरवाड़ा कस्बे में अयोध्या ले जाई जा रही 108 फीट लंबी अगरबत्ती का हुआ भव्य स्वागत