trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12068127
Home >>Pratapgargh

प्रतापगढ़ में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मची धूम, राजेश्वरी भक्त मंडल की ओर से निकाली गई प्रभात फेरी

Pratapgarh news: प्रतापगढ़ में आज राज राजेश्वरी भक्त मंडल की ओर से निकाली गई प्रभात फेरी में सैकड़ो की संख्या में राम भक्त शामिल हुए. प्रभात फेरी का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर एवं रंगोली बनाकर स्वागत किया गया.

Advertisement
pran pratishtha
pran pratishtha
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 19, 2024, 09:29 PM IST
Share

Pratapgarh news: प्रतापगढ़ में आज राज राजेश्वरी भक्त मंडल की ओर से निकाली गई प्रभात फेरी में सैकड़ो की संख्या में राम भक्त शामिल हुए. प्रभात फेरी का मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर एवं रंगोली बनाकर स्वागत किया गया.

 22 जनवरी तक रोजाना प्रभात फेरी 
जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आती जा रही है. पूरा शहर राम भक्ति में डूबता हुआ नजर आ रहा है. राजराजेश्वरी भक्त मंडल के विजय माहेश्वरी ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भक्त मंडल की ओर से विशेष आयोजन किये जा रहे हैं. इसी के तहत 22 जनवरी तक रोजाना प्रभात फेरी निकाली जाएगी. आज भी मंदिर परिसर से केसरिया पताकाओं को लहराते हुए और रामधून गाते हुए सैकड़ो श्रद्धालुओ ने प्रभात फेरी निकाली.

भव्य भजन संध्या का आयोजन 
 शहर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरी इस प्रभात फेरी का मार्ग में लोगों ने पुष्प वर्षा कर और रंगोली बनाकर स्वागत अभिनंदन किया. इस दौरान सूरजपोल चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ श्रद्धालुओं द्वारा किया गया माहेश्वरी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर परिसर में भी आकर्षक सजावट की गई है.  22 जनवरी की शाम को यहां भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा ,दोपहर में मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा के समय रामधून का आयोजन होगा. 21 जनवरी को शहर में विशाल वाहन रैली भी निकाली जाएगी. आज निकाली गई प्रभात फेरी में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. 

 विशाल वाहन रैली 
आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. राजस्थान में जगह-जगह शोभा यात्रा निकाला जा रहा है. तो कहीं लोग मंदिरों की सफाई करते हुए नजर आ रहे है. तो वहीं प्रतापगढ़ में 22 जनवरी की शाम को  भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. उसे पहले  21 जनवरी को शहर में विशाल वाहन रैली निकलेगी. 

यह भी पढ़ें:निशानेबाजी में जयंत चौधरी ने सीकर का फहराया परचम,पिता से मिली इस खेल की सलाह 

Read More
{}{}