trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12473240
Home >>Pratapgargh

Pratapgarh News: नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

Pratapgarh News: अरनोद थाना पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई.

Advertisement
Pratapgarh News: नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Oct 15, 2024, 12:26 PM IST
Share

Pratapgarh News: अरनोद थाना पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. अरनोद थानाधिकारी चन्दवीर सिंह ने बताया कि प्रार्थी ने एक दिसंबर 2023 को थाना अरनोद पर लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री को कोई अज्ञात बदमाशान अपहरण करके लेकर गए है.

 प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अरनोद में मामला दर्ज करवाया था. पूरे मामले में पुलिस टीम का गठन किया गया. लगातार नाबालिग की तलाश की गई. आसूचना तंत्र तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 11 अक्टूबर को अपहर्ता को दस्तयाब किया जाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया.

जिसके बाद कथन लेखबद्ध किए गए तथा नाबालिग को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया. पीडिता के साथ मारपीट, अपहरण व दुष्कर्म की घटना करने वाले आरोपी भवंरलाल पिता रमेश भील निवासी लेकोडिया थाना खाचरोद जिला उज्जैन मध्यप्रदेश को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया. आरोपी को अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया गया.

Read More
{}{}