trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12693281
Home >>Pratapgargh

Pratapgarh News: दुकानों और गुमटियों में आग लगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में दो दिन पहले हुई आगजनी की घटनाओं के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एमजी रोड और अन्य स्थानों पर दुकानों और गुमटियों में आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Pratapgarh News: दुकानों और गुमटियों में आग लगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 25, 2025, 09:59 AM IST
Share

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में दो दिन पहले हुई आगजनी की घटनाओं के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एमजी रोड और अन्य स्थानों पर दुकानों और गुमटियों में आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार थानाधिकारी प्रतापगढ़ दीपक बंजारा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आरोपी राकेश पालीवाल को गिरफ्तार किया गया है, जो माणक चौक प्रतापगढ़ का रहने वाला है. इस मामले में शिकायतकर्ता जोखू सोनकर निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश ने पुलिस को बताया था कि उसकी एमजी रोड स्थित दुकान अहमदाबाद जूस सेंटर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी.

दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया. इसी तरह मधु कुंवर नामक महिला की हाउसिंग बोर्ड के गार्डन के बाहर लगी गुमटी में भी आग लगा दी गई, जिससे उसका सारा सामान नष्ट हो गया. घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और शहर में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.

तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी राकेश पालीवाल की पहचान की गई, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने एमजी रोड स्थित दुकान हाउसिंग बोर्ड के बाहर लगी गुमटी और बगवास स्थित किराने की दुकान में आग लगाने की बात स्वीकार कर ली.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आगजनी की घटनाओं की जांच जारी है पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. जांच में पता चलेगा कि आरोपी ने यह अपराध किन कारणों से किया और क्या इसमें कोई और व्यक्ति शामिल था. पुलिस का कहना है कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read More
{}{}