Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों का शपथ ग्रहण समारोह आज अरनोद रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ सांसद सीपी जोशी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: मंत्री जवाहर सिंह बेढम का कांग्रेस पर हमला, बोले-टीकाराम जूली की...
निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, पूर्व सभापति कमलेश डोसी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. समारोह में प्रतापगढ़ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत और मंडल अध्यक्षों को शपथ दिलाई गई.
इस दौरान उन्होंने संगठन को मजबूती प्रदान करने और एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने की शपथ ली. जिला अध्यक्ष कृष्णावत ने अपने संबोधन में कहा कि वे पार्टी के प्रति पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे तथा सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रखते हुए संगठन को सशक्त बनाएंगे.
इस मौके पर राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, सांसद सीपी जोशी और विधायक श्रीचंद कृपलानी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया. समारोह में सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.
भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों के अनुरूप कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला.