trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12600742
Home >>Pratapgargh

Pratapgarh News: फरार चल रहे क्रूजर मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजा तस्करी के मामले में बीते 2 माह से था गायब

Pratapgarh News: गांजा तस्करी के मामले में बीते 2 माह से फरार चल रहे वाहन मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिस क्रूजर से यह गांजा ले जाया जा रहा था वह बोरी पी के रहने वाले पंकज निनामा की है। प्रकरण में दो तस्करों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Advertisement
Pratapgarh News
Pratapgarh News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 14, 2025, 01:07 PM IST
Share

Rajasthan News: सुहागपुरा थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि 2 महीने पहले 14 नवंबर को नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक क्रूजर से सवा किलो सुखा गांजा बरामद किया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर क्रूजर में सवार तस्कर बोरी पी निवासी भोगला मीना और मुकेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया था साथ ही तस्करी के काम में ली जा रही क्रूजर को भी जब्त कर लिया था।

पूछताछ में सामने आया कि जिस क्रूजर से यह गांजा ले जाया जा रहा था वह बोरी पी के रहने वाले पंकज निनामा की है। इस पर घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल को जांच सौंपी गई। पुलिस तभी से पंकज निनामा की तलाश कर रही थी। मुखबिर के जरिए मूली सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया जिससे पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें- शरीफ खान से बने शुभम अग्रवाल, बेटे ने भी अपनाया सनातन धर्म, बताई यह वजह...

Reported By- हितेष उपाध्याय

Read More
{}{}