trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12504359
Home >>Pratapgargh

Pratapgarh News: सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ करने के मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में 6 महीने पहले देवनारायण मेले में पुलिस पर हमला कर सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Pratapgarh News: सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ करने के मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 07, 2024, 02:11 PM IST
Share
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में 6 महीने पहले देवनारायण मेले में पुलिस पर हमला कर सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
 
सुहागपुर थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि 6 महीने पहले 19 अप्रैल को वीरपुर में देवनारायण मेले का आयोजन था. इस दौरान मेले में दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षों में समझाइश की लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद फिर से दोनों पक्षों ने पथराव शुरू कर दिया.
 
पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनमें से कुछ लोगों ने पुलिस वाहनों के ऊपर पथराव किया और लट्ठ से हमला करते हुए तोड़फोड़ करते हुए राजकार्य में बाधा उत्पन्न की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उस समय दो बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया था.
 
लेकिन भसेड़िया निवासी नंदलाल मीणा और सांडनी निवासी नंदलाल मीणा फरार चल रहे थे. आज पुलिस ने मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.
Read More
{}{}