trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12600871
Home >>Pratapgargh

Pratapgarh News: बाइक पर लेकर जा रहे थे गांजे से भरा कट्टा, पुलिस के रोकने पर छूठा पसीना

Salamgarh News: प्रतापगढ़ जिले की सालमगढ़ पुलिस ने गांजे की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के के तहत प्रकरण दर्ज कर तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जप्त कर लिया।

Advertisement
Pratapgarh News
Pratapgarh News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 14, 2025, 02:03 PM IST
Share

Rajasthan News: सालमगढ़ थाना अधिकारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि जिले में एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम गश्त करती हुई दलोट कस्बे की ओर पहुंची। यहां पर बाइक पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिनको रोक कर नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम पीपलखूंट निवासी बलराम मइडा और जीवा डिंडोर बताया।

बाइक सवार दोनों व्यक्तियों के बीच में एक कट्टा रखा हुआ था जिसके विषय में पूछताछ करने पर वह घबराने लगे। उसे खोलकर देखा तो उसमें गांजे की सूखी पत्तियां, फूल और डंठल भरे हुए थे। इस गांजे के परिवहन के उनके पास कोई वैध कागजात नहीं थे। गांजे का वजन किया गया तो वह 9 किलो 100 ग्राम था। इस पर दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर गांजे और तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को जब्त कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे के मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें- Sikar News: फतेहपुर नगर परिषद सभागार में सभापति मुस्ताक नजमी की अध्यक्षता में बैठक

Reported By- हितेष उपाध्याय

Read More
{}{}