Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस ने ड्रग स्मगलरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने काली कमाई से अर्जित उनकी 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल अचल संपत्ति को फ्रिज किया है. फ्रीजिंग की इस कार्रवाई का संबंध कुछ समय पहले मध्य प्रदेश के भोपाल में पकड़ी गई 1800 करोड़ रुपए की एमडी से जुड़ा हुआ है.
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 1 साल पहले 6 मार्च को प्रतापगढ़ की कोतवाली थाना पुलिस में मादक पदार्थ एमडी के साथ बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में तस्करी के इस मामले में देवल्दी निवासी वकील खान और उसके बेटे शोएब खान की लिप्तता सामने आई थी.
इस पर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की थी. लेकिन दोनों ही फरार थे,बिती 19 दिसंबर को पुलिस ने वकील खान फोटो गिरफ्तार कर लिया. लेकिन शोएब खान फरार चल रहा था. इस दौरान मध्य प्रदेश के भोपाल में 1800 करोड़ रुपए की एमडी पकड़ी गई थी, जिसमें शोएब खान की लिप्तता सामने आई थी.
इंदौर एनसीबी तभी से उसकी तलाश में जुटी है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ में इन आरोपियों के खिलाफ तस्करी की काली कमाई से अर्जित संपत्ति को फ्रीज करने की अपील कर रखी थी, जिसे कंपीटेंट अथॉरिटी नई दिल्ली द्वारा स्वीकार करने पर आज फ्रीजिंग की कार्रवाई की गई. तस्कर बाप बेटों की विभिन्न इलाकों में स्थित जमीन, एक डस्टर और एक स्कॉर्पियो कार फ्रिज की है, जिनकी कीमत 5 करोड रुपए बताई जा रही है. मामले की जांच अरनोद थाना अधिकारी हजारीलाल मीणा द्वारा की जा रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!