Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के बरोठा गांव में कल देर शाम को बिजली के ट्रांसफार्मर के पास जमा सूखी घास और लकड़ियों में आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. फाल्गुन मास में चल रही तेज हवाओं के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पास की स्कूल बाउंड्री वॉल के पास खुली जगह में पड़ी झाड़ियों और पेड़ों ने आग पकड़ ली.
जानकारी के अनुसार, गांव के ट्रांसफार्मर के पास सूखी घास और लकड़ियां जमा थीं. ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारियों ने धीरे-धीरे घास में आग लगा दी. फाल्गुन मास की तेज हवाओं ने आग को और भड़का दिया, जिससे आग स्कूल परिसर के नजदीक पहुंच गई.
इस दौरान खेतों में काम कर रहे किसान संजय मीणा और अन्य मजदूरों ने आग की लपटें देख शोर मचाया. घटना की सूचना मिलते ही उप सरपंच जीतू मराठा मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल प्रतापगढ़ नगर परिषद की फायर ब्रिगेड और हथूनिया थाना पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर दमकल वाहन और पुलिस दल मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग पर नियंत्रण के प्रयास शुरू कर दिए. ग्रामीणों ने खेतों में काम आने वाले फव्वारों और पानी के अन्य साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया.
काफी मशक्कत के बाद दमकल की सहायता से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. ग्रामीणों की तत्परता के कारण आग पास के खेतों में खड़ी फसलों और गांव तक पहुंचने से पहले ही बुझा दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर के आसपास सफाई करवाने और सतर्कता बरतने की मांग की है.