trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12600791
Home >>Pratapgargh

Pratapgarh News: वाइन शॉप सेल्समेन की हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में 20 दिन पहले वाइन शॉप सेल्समेन की हत्या कर सड़क दुर्घटना का रूप देने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में वाइन शॉप मालिक और उसके दो साथीयों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस अब अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों ने सेल्समेन पर गबन का आरोप लगाते हुए वारदात को अंजाम दिया था।

Advertisement
Pratapgarh News
Pratapgarh News
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 14, 2025, 01:32 PM IST
Share

Rajasthan News: देवगढ़ थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया कि 25 दिन पहले 20 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि पूंगा तालाब के जंगल में एक शव पड़ा हुआ है। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पास ही बरसाती नाले में एक बाइक भी पड़ी हुई थी। मौके पर एफएसएल टीम ने पहुंचकर सबूत इकट्ठा किये। बाद में पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया और उसकी शिनाख्त करवाई। पोस्टमार्टम के दौरान ही साफ हो गया था कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था। मृतक केसर सिंह धरियावद का रहने वाला था और प्रतापगढ़ में हाट सालमगढ़ स्थित दीपक कलाल की वाइन शॉप पर सेल्समैन था।

मृतक के चचेरे भाई धरियावद निवासी अमर सिंह ने प्रकरण दर्ज करवाया कि उसका भाई केसर सिंह बीते 6 महीने से प्रतापगढ़ के धरियावद रोड स्थित एक वाइन शॉप पर काम कर रहा था। उसकी किसी ने हत्या कर दी और उसको सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए बाइक सहित जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए वाइन शॉप मालिक दीपक कलाल, पांच इमली निवासी रुपेश चौधरी और सुनील कलाल को गिरफ्तार कर लिया था।

पूछताछ में सामने आया कि दीपक कलाल और उसके साथियों ने मिलकर गबन की राशि वसूलने की योजना बनाई और पार्टी करने के बहाने केसर सिंह को अचलपुर बुलाया था। जहां उसके साथ मारपीट की गई और उसकी हत्या कर दी गई। हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए दीपक और उसके साथियों ने केसर सिंह के शव को बाइक सहित पुंगा तालाब के जंगल में फेंक दिया था। हत्या के इस प्रकरण में फरार चल रहे अचलपुर निवासी समरथमल गुर्जर और देवगढ़ के बड़ी बंबोरी निवासी तेजूनाथ को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें- Rajsamand News: राजसमंद नगर परिषद के बाहर दो थाने के पुलिस का जाप्ता तैनात

Reported By- हितेष उपाध्याय

Read More
{}{}