trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12521961
Home >>Pratapgargh

Pratapgrah News: वसूली करने घर पहुंचे बैंक कर्मचारी, मालिक ने किया जमकर हंगामा, लगाए गंभीर आरोप

Pratapgrah News: प्रतापगढ़ शहर के लौहार गली स्थित एक घर पर चल रहे दो अलग-अलग लोन को लेकर सीज करने एमपी बैंक के स्टॉफ द्वारा सीज करने पहुंचे. मकान सीज करने की कार्रवाई के दौरान हंगामा खड़ा हो गया.

Advertisement
Pratapgrah News: वसूली करने घर पहुंचे बैंक कर्मचारी, मालिक ने किया जमकर हंगामा, लगाए गंभीर आरोप
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 20, 2024, 08:56 AM IST
Share

Pratapgrah News: प्रतापगढ़ शहर के लौहार गली स्थित एक घर पर चल रहे दो अलग-अलग लोन को लेकर सीज करने एमपी बैंक के स्टॉफ द्वारा सीज करने पहुंचे. मकान सीज करने की कार्रवाई के दौरान हंगामा खड़ा हो गया. प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित महिला प्रियंका मिंडा ने बताया कि हमने एमपी बैंक से लोन ले रखा है.

 जिस मकान पर लोन लिया था, वो सीज करने के साथ ही पास में बने अन्य मकान, जिसका अन्य बैंक से लोन चल रहा उसे भी सीज करने की बात की गई. घर पर महिला और उसकी बेटी अकेली थी, घर में बैंक के कर्मचारी और रिकवरी के लोग घुसें और महिला और बच्ची को घर से बाहर निकलने की कहा और अभद्रता की गई.

इस बात पर कई लोग मौके पर जमा हो गए और बैंक के स्टॉफ से बैठकर बात करने की बात कही, जो गलत तरीके से बातचीत करने लगें. घर के लोग पहले से ही इस बात को लेकर डिप्रेशन में चल रहे है. घर मालिक ने कहा कि लोन के दौरान बैंक ने 80 पैसे ब्याज बताया और बाद में वे 2रुपए 40 पैसे वसूले जा रहें है. जो गलत है.

सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. घर सीज की बात को लेकर बच्ची बेसुध हो गई, जिसे जिला अस्पताल उपचार के लिए ले गए. इस दौरान यहां पर परिजनों की ओर से आरोप लगाया गया कि घर को सीज करने के दौरान बैंक के स्टाफ द्वारा पूरे दस्तावेज साथ नहीं लाएं और गलत तरीके से अन्य घर को भी सीज करने की बात कर रहें है. इस बात को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. मामला तूल पकड़ते देख कर पुलिस ने बैंक स्टाफ को चौकी पर लाएं ओर मामाल शांत करवाया. साथ ही देर शाम बाद आपसी बातचीत के बाद मामला खत्म किया गया.

Read More
{}{}