trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12519355
Home >>Pratapgargh

Pratapgrah News: बिजली विभाग का विशेष राजस्व वसूली अभियान जारी, अधीक्षण अभियंता अग्रवाल फील्ड पर

Pratapgrah News: अजमेर डिस्कॉम वृत प्रतापगढ़ में दो दिवसीय विशेष राजस्व वसूली अभियान चलाया जा गया. विशेष राजस्व वसूली अभियान के दौरान अधीक्षण अभियंता राजकुमार अग्रवाल इस अभियान की विशेष मॉनिटरिंग तो कर ही रहे हैं.

Advertisement
Pratapgrah News: बिजली विभाग का विशेष राजस्व वसूली अभियान जारी, अधीक्षण अभियंता अग्रवाल फील्ड पर
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Nov 18, 2024, 12:24 PM IST
Share

Pratapgrah News: अजमेर डिस्कॉम वृत प्रतापगढ़ में दो दिवसीय विशेष राजस्व वसूली अभियान चलाया जा गया. विशेष राजस्व वसूली अभियान के दौरान अधीक्षण अभियंता राजकुमार अग्रवाल इस अभियान की विशेष मॉनिटरिंग तो कर ही रहे हैं, साथ ही अधिकारियों के साथ स्वयं फील्ड में उपस्थित रहकर उपभोक्ताओं से वसूली कर रहे हैं.

लम्बे समय से बकायादारों द्वारा बकाया जमा न करवाए जाने पर विद्युत कनेक्शन विच्छेद करवा रहे हैं. जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इस विशेष राजस्व वसूली अभियान के दौरान सभी उपखंडों के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता अपने स्टाफ के साथ फील्ड में रहकर राजस्व वसूली कर रहे हैं तथा ऐसे बकायदार जिनके कनेक्शन पूर्व में काटे जा चुके हैं.

उनकी भी विद्युत सप्लाई की जांच की जा रही है. इस अभियान के दौरान ऐसे उपभोक्ता जिनके बिल लंबे समय से बाकी हैं , उनको समझाइश द्वारा बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा बार-बार सूचित करने के बाद भी बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं.

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राजस्व वसूली के इस विशेष अभियान के तहत वृत में डीसी केटेगरी के 345 उपभोक्ताओं, जिनकी बकाया राशि लगभग 30 से 35 लाख रुपए थी, उनके कनेक्शन की चेकिंग कर कुल 3.76 लाख रूपये की राजस्व वसूली की गई तथा शेष राशि आगामी दिनों में जमा कराए जाने की कहा गया.

दिसंबर माह में आयोजित राष्ट्रिय लोक अदालत में भी समझौते के माध्यम से राशी जमा करवाने हेतु कहा गया. विद्युत विभाग के बकाया उपभोक्ताओं में सरकारी विभाग भी शामिल हैं, जिसमें बड़े बकायदारों में विशेष रूप से नगर परिषद प्रतापगढ़ के 2 करोड़ 45 लाख रूपये तथा नगर पालिका छोटी सादड़ी के 1 करोड़ 77 लाख रुपए विद्युत बिल के बकाया है, जिस पर अपील कर बिल की राशी जमा करवाने हेतु कहा गया है. आने वाले दिनों में बकाया जमा ने होने पर इन विभागों के भी विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए जाने की कार्रवाई की जाएगी.

Read More
{}{}