trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12697947
Home >>Pratapgargh

Rajasthan Crime: घर से शौच के लिए निकला युवक नहीं लौटा वापस, देर शाम जंगल में मिला शव

Rajasthan Crime:  प्रतापगढ़ जिले में धमोतर थाना क्षेत्र के जय खेड़ा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गांव के नंदलाल का शव कल देर शाम संदिग्ध अवस्था में जंगल में मिला.   

Advertisement
Rajasthan Crime
Rajasthan Crime
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 28, 2025, 05:48 PM IST
Share

Rajasthan Crime: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में धमोतर थाना क्षेत्र के जय खेड़ा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गांव के नंदलाल (40) पुत्र हुमा मीणा का शव कल देर शाम संदिग्ध अवस्था में जंगल में मिला. जिससे गांव में सनसनी फैल गई. 

यह भी पढ़ें- जैन संत पर बच्चों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप, मारपीट का वीडियो आया सामने

नंदलाल सुबह करीब 9 बजे घर से शौच के लिए निकला था, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और देर शाम गांव के पास जंगल में उनका शव पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही धमोतर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. 

परिजनों ने नंदलाल की हत्या का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करवाई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, एएसपी परबत सिंह और प्रतापगढ़ थाना पुलिस देर शाम जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह से डॉग स्क्वायड, मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया. टीमों ने मौके पर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. 

एसपी विनीत कुमार ने घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, जिसमें हत्या और अन्य संभावित कारणों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. 

नंदलाल खेती का कार्य करता था और गांव में एक सादगी भरा जीवन जीते थे, उनकी आकस्मिक और संदिग्ध मृत्यु से गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे न्याय की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}