Rajasthan News: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा आज प्रतापगढ़ पहुंचे. प्रतापगढ़ पहुंचने के बाद मिनी सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक लेकर अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं की समीक्षा की. बैठक में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया, जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, उप वन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढे़ं- Rajasthan: मामूली कहासुनी को लेकर पति बना जल्लाद! डंडे से पीट-पीटकर कर पत्नी को...
इस बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने विभिन्न विभागों द्वारा अब तक की गई प्रगति का अवलोकन किया और सुनिश्चित किया कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं का समय पर और प्रभावी क्रियान्वयन हो. डॉ बैरवा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट में घोषित सभी योजनाओं और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए.
उन्होंने कहा कि जनता के हित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए सभी विभागों को एकजुट होकर काम करना होगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट घोषणाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए वे नियमित रूप से जिला प्रशासन के साथ समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों में बजट घोषणाओं के अनुसार काम में तेजी लाएं और किसी भी प्रकार की देरी या अड़चनों को तुरंत सुलझाने का प्रयास करें.
उन्होंने कहा कि सरकार इसे लेकर गंभीर है और इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. बैठक में उन्होंने राज्य बजट 2024-25 अंतर्गत 3 हजार 530 करोड़ रुपये की लागत से जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना, 220 केवी के पंद्रह जीएसएस व संबंधित लाइनों का चरणबद्ध रूप से विस्तार व निर्माण, 132 केवी सुहागपुरा, बम्बोरी (छोटी सादड़ी) प्रतापगढ़ में 132 केवी जीएसएस निर्माण कार्य होना.
4 करोड़ रुपये की लागत से प्रतापगढ़ के पश्चिमी भाग में बाईपास चित्तौडगढ़ रोड से धरियावाद रोड होते हुए बांसवाडा रोड तक अर्दधचन्द्राकार रिंग रोड, सड़क कार्यों, 18 करोड़ रुपये की लागत से पीपलखूंट से केलामेला सड़क का चौड़ाईकरण, गौतमेश्वर मंदिर अरनोद में विकास कार्य, धरियावद-प्रतापगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से उप जिला चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन हो.
जर्जर भवन वाले समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रतापगढ़ के प्रतापगढ़ एवं अरनोद छात्रावासों का पुननिर्माण आदि सहित विभिन्न घोषणाओं के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए. इस अवसर पर राजस्व मंत्री मीणा ने कहा कि जिले के हर क्षेत्र में विकास करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाने को प्राथमिकता दें.