Rajasthan News: पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा को सूचना मिली थी कि देवल्दी निवासी कुख्यात तस्कर शाहरुख पठान को उसके मामा का लड़का देवल्दी निवासी आमिर खान पठान हथियार और मादक पदार्थ सप्लाई करने के लिए जा रहा है। शाहरुख खान पठान लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहा था और आमिर खान पर भी तस्करी के कई मामले दर्ज होने से बांसवाड़ा रोड पर सेंट पॉल स्कूल के निकट नाकाबंदी की गई।
इस दौरान मनोहरगढ़ की ओर से कच्चे रास्ते से बाइक पर आता हुआ आमिर खान दिखाई दिया। बिना नंबर की बाइक पर सवार आमिर खान को पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। थाना अधिकारी दीपक बंजारा द्वारा बचाव में हवाई फायर किए गए लेकिन आमिर खान भागने लगा और पुलिस की तरफ पिस्टल तान दी। इस पर आत्मरक्षा में बंजारा ने वापस फायरिंग की जिसमें शाहरुख के पांव में गोली लगी और वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आमिर खान के कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और मादक पदार्थ एमडी बरामद किया जिसकी कीमत 10 लाख रुपए थी। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आमिर खान को एमडी सप्लाई करने वाले देवल्दी निवासी गुल बादशाह पठान को गिरफ्तार कर लिया और तस्करी से अर्जित 16 लाख रुपए भी बरामद किए।
इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आमिर खान से एमडी खरीदने आए पाली के मारवाड़ जंक्शन निवासी शाहिद खान, जुनैद खान और आबिद खान को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के कब्जे से एक कार और ढाई लाख रुपए की नगदी भी बरामद की। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें- ब्लाइंड लूट कांड में पुलिस की बड़ी सफलता, 400 CCTV खंगालने के बाद 5 आरोपी गिरफ्तार
Reported By- हितेष उपाध्याय