trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12596311
Home >>Rajsamand

Rajasthan News: राजसमंद में चोरी की बड़ी वारदात: नवदुर्गा ज्वेलर्स से 12 लाख के आभूषण चोरी"

Rajasthan News: राजसमंद जिले के भीम थाना इलाके में नवदुर्गा ज्वेलर्स की शॉप पर चोरी की बड़ी वारदात हुई. दो बदमाश एमपी पासिंग की बाइक पर सवार होकर आए और ज्वेलर्स को बातों में उलझाकर लगभग 40 टॉप्स की पोटली पर हाथ साफ कर दिया, जिसमें 12 लाख रुपए के आभूषण थे. पूरा घटनाक्रम शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने जिलेभर सहित आसपास के थाना इलाकों में नाकाबंदी करवाई है और मामले की जांच शुरू कर दी है.  

Advertisement
Rajasthan News: राजसमंद में चोरी की बड़ी वारदात: नवदुर्गा ज्वेलर्स से 12 लाख के आभूषण चोरी"
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 11, 2025, 07:40 AM IST
Share
Rajasthan News: राजसमंद जिले के भीम थाना इलाके में नवदुर्गा ज्वेलर्स की शॉप पर चोरी की बड़ी वारदात हुई. दो बदमाश एमपी पासिंग की बाइक पर सवार होकर आए और ज्वेलर्स को बातों में उलझाकर लगभग 40 टॉप्स की पोटली पर हाथ साफ कर दिया, जिसमें 12 लाख रुपए के आभूषण थे. पूरा घटनाक्रम शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने जिलेभर सहित आसपास के थाना इलाकों में नाकाबंदी करवाई है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

 
राजसमंद जिले के भीम थाना इलाके में ज्वेलर्स की शॉप से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. आपको बता दें कि भीम थाना इलाके के न्याय मार्ग पर स्थित नवदुर्गा ज्वेलर्स पर एक बदमाश ग्राहक बनकर आता है और काफी देर तक सर्राफा व्यापारी को बातों में उलझाकर वहां से लगभग 40 टॉप्स की पोटली उठाकर फरार हो जाता है. जब सराफा व्यापारी अपना स्टॉक संभालता है तो टॉप्स की पोटली नहीं मिलती है. 
 
 
इसके बाद व्यापारी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालता है तब जाकर इस बदमाश का पता चलता है. सीसीटीवी फुटेज में भी साफ देखा जा सकता है बदमाश किस तरह बातों में लगाकर आभूषण पार करके जल्दी से निकल जाता है. इस पर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चैक किया जाता है तो पता लगता है कि यह बदमाश एमपी नंबर की बाइक पर अपने अन्य साथी के साथ आया था. 
 
 
 
घटना की सूचना भीम पुलिस को दी जाती है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और मौका मुआयना करती है लेकिन इससे पहले आस पास के इलाके में नाकाबंदी करवाई जाती है. बता दें कि सर्राफा व्यवसायी खीमराज सोनी की दुकान नवदुर्गा ज्वेलर्स पर अज्ञात चोर ग्राहक बन कर आया था और कानों के आभूषण टॉप्स खरीदने के बहाने दुकानदार की आंखों में धूल झोंक कर करीब 12 लाख रूपये की कीमत के लगभग 40 टॉप्स की पोटली जेब में डालकर रफूचक्कर हो गया.
 
 
Read More
{}{}