Hindustan Zinc Mine Worker Leg Severed: राजसमंद के रेलमगरा थाना इलाके से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. बता दें कि राजसमंद के रेलमगरा थाना इलाके के दरीबा स्थित हिंदुस्तान जिंक की आरडी माइंस में काम करने के दौरान एक कर्मचारी का पैर कटने की खबर मिली है. घायल कर्मचारी का नाम हेमंत दाधीच बताया जा रहा है जो मेंदुरिया गांव का निवासी है. घायल कर्मचारी हेमंत को तुरंत पास के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से उन्हें उदयपुर रैफर कर दिया गया.
अब जानकारी यह भी मिल रही है कि पैर में ज्यादा इंजरी होने के कारण उदयपुर से अहमदाबाद रैफर किया गया है. आपको जानकारी दें दें कि फिलहाल इस मामले में रेलमगरा थाने में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. इस हादसे के बाद घायल के परिवारजन बेहद दुखी है. आपको बता दें कि अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाली हिंदुस्तान जिंक की माइंस में लगातार हादसे सामने आ रहे हैं. दरअसल कुछ दिन पूर्व भी हिन्दुस्तान जिंक की एक माइंस की लिफ्ट में भीषण आग लग गई थी.
बताया ये भी जा रहा है कि इस लिफ्ट में आग लगने से पहले ही माइंस की लिफ्ट से कुछ श्रमिक बाहर आए थे. यदि श्रमिकों के रहते हुए आग लगती तो एक बड़ा हादसा उस वक्त घटता. फिलहाल उस वक्त भी जी मीडिया द्वारा इस मामले को लेकर जानकारी जुटाई गई थी तो अधिकारियों का जवाब ये आया था कि आग के मामले की जांच की जा रही. हिंदुस्तान जिंक की माइंस में एक हादसे की आग वाली खबर अभी ठंडी हुई नहीं थी कि फिर एक ये बड़ा हादसा सामने आ गया. फिलहाल इस मामले को लेकर कंपनी के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
REPORTER- DEVENDRA SHARMA