trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12675466
Home >>Rajsamand

Asian Legends League 2025: नाथद्वारा में शुरू हुआ टूर्नामेंट, भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, जानें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

Asian Legends League 2025: अंतरराष्ट्रीय एशियन लीजेंड लीग 2025 का आगाज आज से हो रहा है. इस लीग में 15 मार्च तक एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. आज पहले दिन, उद्घाटन मैच तीन बजे अफगानिस्तान पठान्स और एशियन स्टार्स के बीच खेला जाएगा. इसके बाद, दिन का दूसरा मैच शाम 7 बजे इंडियन रॉयल्स और बांग्लादेश टाइगर्स के बीच होगा.
 

Advertisement
Asian Legends League 2025: नाथद्वारा में शुरू हुआ टूर्नामेंट, भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, जानें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 10, 2025, 10:24 AM IST
Share

Asian Legends League 2025: राजसमंद में अंतरराष्ट्रीय एशियन लीजेंड लीग 2025 का आगाज आज से हो रहा है. नाथद्वारा के एमपीएमएससी ग्राउंड में आयोजित इस टूर्नामेंट में 10 मार्च से 18 मार्च तक भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, क़तर, यूएई और अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों की टीमें एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी. यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अनुभव होगा.

 

राजसमंद के नाथद्वारा के माहौल में रोमांच और उत्साह का रंग घुल जाएगा, जब क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स के चौकों छक्कों की गूंज सुनेंगे. बता दें कि कुछ ऐसा ही नजारा होगा एमपीएमएससी ग्राउंड में आज से आयोजित होने जा रहे एशियन लीजेंड्स लीग 2025 टी20 टूर्नामेंट का. 
 

राजसमंद के नाथद्वारा के माहौल में रोमांच और उत्साह का रंग घुल जाएगा, जब क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स के चौकों छक्कों की गूंज सुनेंगे. बता दें कि कुछ ऐसा ही नजारा होगा एमपीएमएससी ग्राउंड में आज से आयोजित होने जा रहे एशियन लीजेंड्स लीग 2025 टी20 टूर्नामेंट का.

 

 

10 मार्च से 18 मार्च तक होने वाले इस टूर्नामेंट में पांच सबसे बड़े एशियाई क्रिकेट देशों - भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, क़तर, यूएई और अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों से बनी टीमें रोमांचक टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे. एशिया की पांच दिग्गज टीमें एशियन स्टार्स, अफगानिस्तान पठान्स, इंडियन रॉयल्स,  बांग्लादेश टाइगर्स और श्रीलंकन लायंस – 

 

 

 

ये जरूर पढ़ें- Jaipur Rape Case: तीन साल के मासूम के सामने कांस्टेबल ने मां के साथ की दरिंदगी, मुंह में कपड़ा ठूंसकर...
 

एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी. इस अंतराष्ट्रीय स्तर की लीग में 15 मार्च तक एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. जिसमें पहले दिन, 10 मार्च को लीग का उद्घाटन मैच तीन बजे अफगानिस्तान पठान्स व एशियन स्टार्स के बीच खेला जाएगा. वहीं दिन का दूसरा मैच शाम सात बजे इंडियन रॉयल्स व बांग्लादेश टाइगर्स के बीच होगा.

ये भी पढ़ें
Jaipur Rape Case: महिला दिवस पर गर्भवती महिला से दुष्कर्म को लेकर जूली से सरकार को घेरा, कहा-  प्रदेश में रक्षक बने भक्षक!

Corruption News: झालावाड़ में भ्रष्टाचार से भरकर चल रही थी राजस्थान रोडवेज, चेकिंग के दौरान पूरी बस मिली बेटिकट...

ये भी पढ़ें- Holi Celebration 2025: राजस्थान का वो गांव, जहां रंग-गुलाल से नहीं बल्कि बारूद से मनाई जाती है होली, जानें खास परंपरा...
 

Udaipur Crime: लिव-इन में रह रहे युवक को 3 मिनट में मारे 6 बार चाकू, घर में घुसकर दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट, खून से लथपथ शव देख दंग रह गई पुलिस...
 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}