trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12681420
Home >>Rajsamand

Rajasthan news: राजसमंद और बीकानेर पुलिस ने जमकर खेली होली, एक-दूसरे को लगाया गुलाल

Rajasthan news: जहां एक तरफ राजस्थान के कई जिलों में पुलिस के जवानों ने होली का बहिष्कार किया, तो वहीं राजसमंद और बीकानेर पुलिस ने जमकर गुलाल उड़ाया.  

Advertisement
Rajasthan news: राजसमंद और बीकानेर पुलिस ने जमकर खेली होली, एक-दूसरे को लगाया गुलाल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 15, 2025, 01:52 PM IST
Share

Rajasthan news: जहां एक तरफ राजस्थान के कई जिलों में पुलिस के जवानों ने होली का बहिष्कार किया, तो वहीं राजसमंद और बीकानेर पुलिस ने जमकर गुलाल उड़ाया. पुलिस लाइन में आईजी,एसपी सहित तमाम अधिकारी और कर्मियों ने जमकर होली खेली है.

राजसमंद पुलिसकर्मी जमकर होली खेली. राजसमंद पुलिस लाइन में गुलाल से होली खेली गई. राजसमंद एसपी त्रिपाठी, राजसमंद एएसपी पारीक, डिप्टी ज्ञानेंद्र सिंह सहित जिले के अन्य अधिकारी होली खेल रहे है. साथ ही फिल्मी गानों पर एसपी, एएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी डांस भी कर रहे हैं.

वहीं बीकानेर में खाकी की होली चर्चा में है. पुलिस पर चढ़ा होली का रंग, पुलिस लाइन में आईजी,एसपी सहित तमाम अधिकारी और कर्मियों ने जमकर खेली होली. डीजे और ढोल नगाड़ो पर जमकर थिरके आईजी ओमप्रकाश और एसपी कावेंद्र सिंह सागर, होली पर कड़ी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी के बाद परिवार संग मनाई होली. इस दौरान एएसपी सौरभ तिवारी,थानाधिकारी परमेश्वर सुथार,विश्वजीत,पवन कुमार, टीआई नरेश निर्वाण सहित कई अधिकारी रहे मौजूद.

होली पर कड़ी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी के बाद परिवार संग मनाई सभी ने होली. इस दौरान एएसपी सौरभ तिवारी,थानाधिकारी परमेश्वर सुथार,विश्वजीत,पवन कुमार, टीआई नरेश निर्वाण सहित कई अधिकारी रहे मौजूद. सभी ने एक दूसरे को भर-भरकर होली की बधाईंया दीं.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}