trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12648991
Home >>Rajsamand

Accident in Desuri Valley: एक बार फिर देसूरी नाल में हुआ बड़ा हादसा, तीन वाहन आपस में भिड़े, स्टेयरिंग में फंसा ड्राइवर का शव

Accident in Desuri Valley: राजसमंद जिले में चारभुजा थाना इलाके में स्थित देसूरी नाल में एक बार फिर एक्सीडेंट की घटना सामने आया है. इस हादसे में एक वाहन का चालक स्टेरिंग में फस गया. जिसे कटर की सहायता से स्टेरिंग को काटकर बाहर निकाला गया.   

Advertisement
Desuri Valley
Desuri Valley
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 16, 2025, 11:36 PM IST
Share

Accident in Desuri Valley: राजस्थान के राजसमंद जिले में चारभुजा थाना इलाके में स्थित देसूरी नाल में एक बार फिर एक्सीडेंट की घटना सामने आया है. बता दें कि इस एक्सीडेंट में तीन वाहन आपस में टकरा गए और यह बड़ा हादसा सामने आया है. इस हादसे में एक वाहन का चालक स्टेरिंग में फस गया. जिसे कटर की सहायता से स्टेरिंग को काटकर बाहर निकाला गया. 

यह भी पढ़ें- Sachin Pilot: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर सचिन पायलट का बयान

बता दें कि एक्सीडेंट के दौरान स्टेरिंग में फंसे चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जिसके बाद शव को बाहर निकलवाया गया और शव को मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं दो अन्य वाहनों के दो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें चारभुजा अस्पताल ले जाया गया. 

चारभुजा अस्पताल से उन्हें राजसमंद जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया. आपको बता दें कि देसूरी नाल के पास पंजाब मोड़ की यह पूरी घटना है. यहां पर आए दिन सड़क हादसे सामने आते हैं. हाल ही में लगभग चार से पांच दिन पहले भी एक हादसा सामने आया था. 

देसूरी नाल को सही करवाने को लेकर स्थानीय लोग लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस मार्ग को सही नहीं किया गया है, जिसके चलते यह हादसे सामने आ रहे हैं. इस जगह पर लगातार हादसे सामने आने से स्थानीय लोगों में खूब आक्रोश है. 

वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही राजसमंद एडिशनल एसपी, चारभुजा थाना पुलिस और दिवेर थाना पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची थी. क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड से साइड में करवाने के बाद यातायात पुनः सुचारू करवाया गया.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}