trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12018772
Home >>Rajsamand

Rajsamand: डॉ. रजक ने लिया सरकारी हॉस्पिटल आरके का पीएमओ चार्ज, कहा- मरीज को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी

Rajsamand news: वरिष्ठ डॉ. रमेश कुमार रजक बने राजसमंद आरके हॉस्पिटल पीएमओ, डॉ. रजक ने लिया सरकारी हॉस्पिटल आरके का पीएमओ चार्ज.तो वहीं हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने डॉ. रजक को पदभार संभालते की दी बधाई.  

Advertisement
pmo
pmo
Devendra Sharma|Updated: Dec 19, 2023, 05:47 PM IST
Share

Rajsamand news: वरिष्ठ डॉ. रमेश कुमार रजक बने राजसमंद आरके हॉस्पिटल पीएमओ, डॉ. रजक ने लिया सरकारी हॉस्पिटल आरके का पीएमओ चार्ज,वरिष्ठ डॉ. रमेश कुमार रजक ने कहा- हॉस्पिटल में आने वाले मरीज को किसी तरह की भी नहीं होगी परेशानी,आरके हॉस्पिटल के परिवार के सदस्यों का रखा जाएगा विशेष ध्यान, तो वहीं हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने डॉ. रजक को पदभार संभालते की दी बधाई.

डॉ. रजक पीएमओ नियुक्त
राज्य सरकार ने डॉ. रजक की सीनियरिटी को देखते हुए पीएमओ किया नियुक्त, निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान के नियम पर डॉ. रजक उतरे खरे, 20 वर्ष से ज्यादा का सेवा अनुभव,प्रमुख विशेषज्ञ सहित अन्य नियम डॉ. रजक कर चुके पूरा. 

हॉस्पिटल के चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ ने बधाई दी
 राजसमंद स्थित सरकारी हॉस्पिटल आरके के नए पीएमओ का पदभार वरिष्ठ डॉक्टर रमेश कुमार रजक ने आज संभाल लिया है. पदभार संभालने के दौरान आरके हॉस्पिटल के चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ ने उन्हें बधाई दी. तो वही इस दौरान वरिष्ट डॉक्टर रमेश कुमार रजक ने जी मीडिया से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आरके अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होगी.

डॉ. रजक ने कहा 
 आरके हॉस्पिटल के परिवार के सदस्यों का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. इतना ही नहीं राज्य सरकार की निशुल्क योजनाओं का पूरा लाभ मरीजों तक पहुंचेगा. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने डॉक्टर रजक की सीनियरिटी को देखते हुए उन्हें आरके हॉस्पिटल का पीएमओ नियुक्त किया है.डॉक्टर रजक पिछले 25 साल से ज्यादा का अनुभव रखते हैं.

इसलिए  पीएमओ नियुक्त किया गया
 बता दें कि निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान के नियम के अनुसार 20 वर्ष से ज्यादा का सेवा अनुभव होना, प्रमुख विशेषज्ञ सहित अन्य नियमों को देखते हुए डॉक्टर रजक को पीएमओ नियुक्त किया गया है. बताया जा रहा है कि लगभग 18 दिन पहले बनाए गए पूर्व पीएमओ सिंगल इन नियमों पर खरा नहीं उतरने पर उनसे पीएमओ का चार्ज वापस ले लिया गया है. जिसके बाद डॉक्टर रमेश कुमार रजक को आरके हॉस्पिटल का पीएमओ नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: दीनीयात एज्युकेशन की ओर से प्रतिभा सममान-समारोह का आयोजन, जनरल नालेज परीक्षा के विजेताओं को किया पुरूस्कृत

Read More
{}{}