trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12667929
Home >>Rajsamand

Rajsamand News: नशे में पिस्टल देखना युवक को पड़ा भारी, हाथ में लेते ही धांय से चल गई गोली, फिर...

Rajsamand News: राजसमंद जिले में नाथद्वारा नगर में रविवार रात को चार युवक नशा करने के बाद एक पिस्टल को देख रहे थे, इस दौरान पिस्टल से फायरिंग हो गई. जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.  

Advertisement
Rajsamand News
Rajsamand News
Devendra Sharma|Updated: Mar 03, 2025, 06:35 PM IST
Share

Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद जिले में नाथद्वारा नगर में रविवार रात को चार युवक नशा करने के बाद एक पिस्टल को देख रहे थे, इस दौरान पिस्टल से फायरिंग हो गई. जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को नाथद्वारा ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद अनंता हॉस्पिटल ले जाया गया. 

यह भी पढ़ें- होटल के कमरे में गांजे के साथ पकड़े गए IIT बाबा अभय सिंह, पुड़िया निकालकर बोले...

मामले को लेकर सहायक निरीक्षक समीर सेन ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक को गोली लगी है, जिसपर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया है. घायल युवक अक्षय के भाई की रिपोर्ट पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

मामले में युवकों की तलाश की जा रही है व जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्रथमदृष्टया एयर गन से फायर किए जाने की संभावना लग रही है. बाकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा. 

जानकारी के अनुसार घायल युवक अक्षय के गले मे छर्रा फस गया है, जिसे निकालने के लिए अनंता अस्पताल में आज उसका ऑपरेशन किया जाएगा, जिसके बाद ही उसके बयान दर्ज कर घटना की पूरी जानकारी ली जाएगी.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

देवगढ़ के राघव सागर तालाब में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नगरवासियों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय तैराकों की मदद से युवक का शव निकाला गया. 

शव को 108 एंबुलेंस से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}