Rajsamand News: राजसमंद के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल आरके में विश्व कैंसर दिवस पर लोगों व मरीजों को किया गया जागरूक. जागरूकता और स्क्रीनिंग शिविर हुआ आयोजित. हॉस्पिटल में आए कुछ लोगों ने गुटखा, तंबाखू और सिगरेट छोड़ने की ली शपथ.
राजसमंद के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल आरके में विश्व कैंसर दिवस पर लोगों व मरीजों को किया गया जागरूक. जागरूकता और स्क्रीनिंग शिविर हुआ आयोजित. हॉस्पिटल में आए कुछ लोगों ने गुटखा, तंबाखू और सिगरेट छोड़ने की ली शपथ.
राजसमंद के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर लोगों और मरीजों को डॉ. अमित चौधरी के नेतृत्व में कैंसर के बारे में जागरूक किया गया. इस मौके पर एक जागरूकता और स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को कैंसर के लक्षणों, निदान और उपचार के बारे में बताया गया.
शिविर में चिकित्सकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष रूप से संबोधित किया. उन्होंने बताया कि कैंसर का जल्दी निदान और उपचार करने से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है.
इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक डॉ चौधरी ने कहा कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इसका निदान और उपचार समय पर करने से इसे नियंत्रित किया जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से अपनी स्वास्थ्य जांच कराएं और कैंसर के लक्षणों को नजरअंदाज ना करें.