Rajsamand News: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश और राजसमंद जिला न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक तालुका मुख्यालय पर भारतीय स्टेट बैंक की विशेष लोक अदालत का आयोजन कर प्रकरणों का समझाईश के माध्यम से निस्तारण किया गया.
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि उक्त लोक अदालत में कुल 07 प्रो-बोनो बैंचों का गठन किया गया, जिसमें कुल 1000 से अधिक प्रकरणों को समझाईश हेतु रखा गया. आपसी समझाईश से कुल 16 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 773695 रूपये की राशि के अवार्ड पारित किये गये.
विशेष लोक अदालत में बैंक के अधिकारीगण, आमजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका के कर्मचारीगण उपस्थित रहे.