Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. यह घटना एक होटल में बिल पेमेंट करने के दौरान हुई, जो होटल के रिसेप्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मृतक की पहचान सचिन कुमार के रूप में हुई है, जो राजसमंद नगर परिषद का सफाई कर्मचारी था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सचिन कुमार होटल के रिसेप्शन पर बिल पेमेंट करने के लिए खड़े हैं, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और वे जमीन पर गिर गए.
होटल के स्टाफ ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से होटल के स्टाफ और परिवार के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, खाना खाने के बाद युवक बिल देने के लिए रिसेप्शन पर गया था. वहीं उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. वहीं, खाने के बाद जब वो रिसेप्शन पर पहुंचा तो सही था. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने रिसेप्शन पर पहुंचकर सौंप भी खाई.
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जो इस तरह किसी इंसान को हार्ट अटैक आया हो और मौके पर उसकी मौत हुई हो. इस तरह के मामले अलग-अलग प्रदेशों से देखने को मिल चुके हैं. किसी को डांस करते हुए, किसी को सड़क पर चलते-चलते, तो किसी को शादी में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. हाली ही में यूपी के इटावा में एक डॉक्टर को दाल-बाटी खाते वक्त हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई.