">
trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12584410
Home >>Rajsamand

Rajasthan News: व्यापारियों को फोन पर दिखाए मीठे-मीठे ख्वाब, जानू-जानू कहकर डेढ़ महीने की "अडल्ट" बातें और फिर कर डाला बड़ा कांड

Rajsamand Honeytrap News: राजस्थान के राजसमंद जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हनीट्रैप गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस को इनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन भी मिले हैं.

Advertisement
Rajasthan News: व्यापारियों को फोन पर दिखाए मीठे-मीठे ख्वाब, जानू-जानू कहकर डेढ़ महीने की "अडल्ट" बातें और फिर कर डाला बड़ा कांड
Ansh Raj|Updated: Jan 02, 2025, 11:41 AM IST
Share

Rajsamand Honeytrap News: राजस्थान के राजसमंद जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरणों में गिरोह की मुख्य सरगना समेत तीन महिलाओं और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 30 दिसंबर को एक स्थानीय व्यापारी की शिकायत के बाद की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें ब्लैकमेल कर बड़ी रकम वसूलने की कोशिश की जा रही है.

व्यापारी ने बताया कि एक महिला लंबे समय से उनसे फोन पर मीठी-मीठी बातें करती थी और मिलने के लिए बुलाती थी. लगभग डेढ़ महीने बातचीत के बाद, व्यापारी उस महिला से मिलने गए, लेकिन मुलाकात के दौरान महिला और उसके साथी व्यापारी की कार में आ गए और उन्हें धमकाने लगे. उन्होंने व्यापारी के खिलाफ एक झूठा मामला दर्ज करवाने और एक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

 

 

पुलिस अधिकारी हनवंत सिंह सोढ़ा ने मामले में अधिक जानकारी  देते हेउ बताया कि व्यापारी की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक एक महिला व्यापारी को कई दिनों से फोन करके मिलने के लिए दबाव बना रही थी. व्यापारी ने आगे बताया कि वह महिला के बहकावे में आकर उससे मिलने चला गया और महिला उससे कार में बैठकर बात करने लगी. कुछ देर बाद, 4 लोग आए और व्यापारी को धमकाने लगे कि वह महिला की पत्नी से बात कर रहा है और उन्होंने व्यापारी से 5 लाख रुपये की मांग की.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: नई चुनौतियों और अवसरों की ओर राजेंद्र राठौड़, नए साल पर बड़ी जिम्मेदारियों का  तोहफा दे सकती है भजनलाल सरकार 

इसके बाद, आरोपियों ने व्यापारी का वीडियो बनाया और धमकी दी कि अगर वह अपनी इज्जत बचाना चाहता है, तो उसे 5 लाख रुपये देने होंगे. आरोपी व्यापारी की कार लेकर चले गए. इसके बाद, व्यापारी ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और पैसे लेने आए युवकों को दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए लोगों में गिरोह की मुख्य सरगना जन्नत बानू उर्फ तमन्ना, सुनिता उर्फ शालिनी लक्षकार और अफसाना खां शामिल हैं.
 

पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह के सदस्य श्रवण गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और फोन बरामद किए. जांच में पता चला कि यह गिरोह क्षेत्र के कई व्यापारियों और अन्य व्यक्तियों को फंसाकर ब्लैकमेल करता था. एक अन्य व्यापारी ने भी हनीट्रैप में फंसाने की रिपोर्ट थाने पर दर्ज करवाई थी. पुलिस के अनुसार, गिरोह का तरीका काफी संगठित था.

 

 

यह हनीट्रैप गिरोह अपने निशाने पर आने वाले व्यक्ति को पहले दोस्ती का झांसा देता था, और फिर मुलाकात के दौरान झूठे आरोप लगाकर उनसे पैसे वसूलता था. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने अब तक कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस ने उनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जो उनके अपराधिक गतिविधियों को उजागर करते हैं.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}