trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12022608
Home >>Rajsamand

राजसमंद: बुजुर्ग दंपति के घर चोरों ने मारी सेंध,संदिग्ध अवस्था में मिली पति की लाश

Rajsamand news: बग्गड के पास कंथारिया में अज्ञात चोरों द्वारा लुट का मामला,बुधवार को दंपति के साथ की गई थी लूटपाट,बुजुर्ग मोहनलाल का गुरुवार को पास के कुएं में मिला शव,देवगढ़ थाना पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच,सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
 चोरों ने मारी सेंध
चोरों ने मारी सेंध
Devendra Sharma|Updated: Dec 21, 2023, 10:43 PM IST
Share

Rajsamand news: बग्गड के पास कंथारिया में अज्ञात चोरों द्वारा लुट का मामला,बुधवार को दंपति के साथ की गई थी लूटपाट,बुजुर्ग मोहनलाल का गुरुवार को पास के कुएं में मिला शव,देवगढ़ थाना पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच,सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

बुधवार को लूटपाट का मामला 
राजसमंद के देवगढ़ थाना इलाके में स्थित बागड़ के पास कंथारिया में अज्ञात बदमाशों द्वारा बुधवार को लूटपाट का मामला सामने आया था. बता दे कि कंथारिया के पास खेत में बने एक मकान में बुजुर्ग दंपति रह रहे थे की बुधवार रात्रि को अज्ञात बदमाशों द्वारा इनसे मारपीट करते हुए आभूषण लूट कर फरार हो गए. तो वहीं इस दौरान बुजुर्ग महिला घायल हो गई जिनका देवगढ़ के हॉस्पिटल में उपचार जारी है.

कुएं में मिली लाश 
 बता दें की वहीं बुजुर्ग मोहनलाल का शव आज गुरुवार को कुएं में मिला. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया. बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला काे कमरे में बंद कर बाहर से मकान काे बंद कर दिया.

शुक्रवार को शव का होगा पोस्टमार्टम
 सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल ले गए जहां महिला की आपबीती सून कर मकान के पास कुएं में वृद्ध की तलाश की गई. दिनभर की मेहनत के बाद गुरूवार देर शाम शव काे बाहर निकाला और देवगढ़ अस्पताल की मो र्चरी में रखवाया. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों काे साैंपेगें.

यह भी पढ़ें:कस्बे में होकर निकली अक्षत कलश शोभायात्रा, जगह जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

Read More
{}{}