trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12697094
Home >>Rajsamand

Rajsamand News: रोड लाइट बिल को लेकर राजसमंद नगर परिषद और AVVNL आमने-सामने, विवाद के बाद कार्यालय पर कचरा डाला

राजसमंद नगर परिषद और आमेट नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों रुपये का बकाया भुगतान है, जो कि पिछले 2 से 3 सालों से रोड लाइट का बिल नहीं भरने के कारण हुआ है. इस मामले में राजसमंद नगर परिषद और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) आमने-सामने हो गए हैं.

Advertisement
Rajsamand News: रोड लाइट बिल को लेकर राजसमंद नगर परिषद और AVVNL आमने-सामने,  विवाद के बाद कार्यालय पर कचरा डाला
Zee Rajasthan Web Team|Updated: May 03, 2025, 06:44 PM IST
Share

Rajsamand News: राजसमंद नगर परिषद और आमेट नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों रुपये का बकाया भुगतान है, जो कि पिछले 2 से 3 सालों से रोड लाइट का बिल नहीं भरने के कारण हुआ है. इस मामले में राजसमंद नगर परिषद और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) आमने-सामने हो गए हैं. AVVNL ने बिल जमा नहीं होने पर शहर की रोड लाइटों के कनेक्शन काट दिए हैं, जिसके जवाब में राजसमंद नगर परिषद ने AVVNL कार्यालय राजनगर के गेट पर कचरा डाल दिया है. यह मामला अब एक बड़े विवाद का रूप ले रहा है.

मार्च माह के दौरान बिजली विभाग पर राजस्व का दबाव है, जिसके कारण दोनों विभागों के अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है. इस मामले पर राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने कहा है कि हर उपभोक्ता स्ट्रीट लाइट का बकाया जमा करा रहा है, लेकिन यह बकाया राशि कहां जा रही है, यह एक बड़ा सवाल है.

राजसमंद और आमेट की रोड लाइटें बंद हो गई हैं, क्योंकि राजसमंद नगर परिषद और आमेट नगर पालिका ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) को करोड़ों रुपये का बकाया भुगतान नहीं किया है. 

यह बकाया भुगतान पिछले 2-3 सालों से लंबित है. इस मामले में AVVNL ने बड़ा एक्शन लेते हुए शहर की रोड लाइटों के कनेक्शन काट दिए हैं. इसके जवाब में, राजसमंद नगर परिषद ने AVVNL कार्यालय राजनगर के गेट पर कचरा डाल दिया है. 

ऐसे में अब दोनों विभाग आमने सामने हो गए हैं. तो वहीं इस मामले पर राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने कहा है कि हर उपभोक्ता स्ट्रीट लाइट का शेष जमा करा रहा है, लेकिन यह शेष कहां जा रहा है, यह सवाल उठता है. सभापति ने कहा कि एवीवीएनएल द्वारा आमजन को परेशान करने का काम किया गया है. हर घर में बिजली कनेक्शन है और उपभोक्ता द्वारा स्ट्रीट लाइट शेष का पैसा बिल में जमा हो रहा है लेकिन वो पैसा कहा जा रहा है,वो शेष नगर परिषद के बिल में माइनस करके क्यों नहीं भेज रहे हो.

शेष बिल भेजो और अभी 75 लाख जमा करवाए है और हमारे लेखा अधिकारी के हिसाब से 92 लाख बन रहे हैं जिसमें 75 लाख जमा करवा दिए और इसी सन्दर्भ में नगर परिषद आयुक्त और एवीवीएनएल के अधिकारी और SDM के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय में मीटिंग हुई. 

बिना नोटिस दिए ही स्ट्रीट लाइट बन्द करना निंदनीय है.फिलहाल, दोनों विभागों के अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है. जानकारी के अनुसार मार्च माह के चलते बिजली विभाग पर भी राजस्व का दबाव है, जिससे यह मामला और भी जटिल हो गया है.

REPORTER- DEVENDRA SHARMA

 

Read More
{}{}