trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12120094
Home >>Rajsamand

पुष्टिमार्गीय हवेलियों से श्री लाडले लाल प्रभु के सम्मुख विशाल बावा अबीर गुलाल से लाड लड़ाने नाथद्वारा पहुंचे

Vishal Bawa reached Nathdwara : पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में गोस्वामी चिरंजीवी 105 विशाल बावा श्री श्रीजी प्रभु एवं श्री लाडले लाल प्रभु को अबीर गुलाल से लाड लड़ाने के लिए नाथद्वारा पहुंचे.

Advertisement
पुष्टिमार्गीय हवेलियों से श्री लाडले लाल प्रभु के सम्मुख विशाल बावा अबीर गुलाल से लाड लड़ाने नाथद्वारा पहुंचे
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 20, 2024, 08:13 PM IST
Share

Vishal Bawa reached Nathdwara : पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में गोस्वामी चिरंजीवी 105 विशाल बावा श्री श्रीजी प्रभु एवं श्री लाडले लाल प्रभु को अबीर गुलाल से लाड लड़ाने के लिए नाथद्वारा पहुंचे.

इस अवसर पर प्रभु को भव्य शृंगार धराया गया और विशाल बावा ने प्रभु को लाड लड़ाए. विशाल बावा ने तिलकायत श्री की आज्ञा से पहली बार नवाचारों के अंतर्गत पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के अंतर्गत श्रीनाथजी मंदिर मंडल के प्रशासन के अंतर्गत आने वाली महाप्रभु जी की बैठक,पेड़ी एवं भंडारों के सेवा करने वाले मुखिया एवं सेवाकर्मियों की श्री विशाल बावा ने मोती महल में वहां की सुचारू सेवा व्यवस्था एवं वैष्णवजनों की सुविधा और विकास के विषय में विशेष रूप से मीटिंग की.

विशाल बावा ने इस अवसर पेड़ी और भंडारों के व्यवस्था की समीक्षा भी की. इस दौरान विशाल बावा ने अपने सम्बोधन में 252 वैष्णव के उदाहरण द्वारा आचार्य चरण श्री महाप्रभुजी के प्रति और प्रभु के प्रति समर्पण भाव से सेवा का उदाहरण दिया.

प्रभु की सेवा व सुखार्थ एवं वैष्णवजन की सुविधा को ध्यान में रखकर विशेष समर्पण भाव से सेवा के विशेष निर्देश दिए। तो वहीं समस्याओं को सुनकर उन्हें आश्वस्त किया कि जितनी भी बैठक,पेड़ी एवं भंडार हैं उनका समुचित एवं संपूर्ण विकास किया जाएगा. जिससे कि वहां प्रभु की सेवा व सुखार्थ और वैष्णव जन को दर्शन में सुविधा हो.

जिन बैठकों से आए सेवाकर्मी और मुखिया उनमें प्रमुख रूप से श्री चरण चौकी जतीपुरा आन्नीयोर, नंदगांव पानसरोवर मथुरा, गिरिराजजी मुखारविंद जतीपुरा, श्री महाप्रभुजी की बैठक राधा कृष्ण कुंड राधा, गुलाल कुंड महाप्रभु जी के बैठक जतीपुरा, श्रीचंद्र सरोवर महाप्रभुजी की बैठक सरकुटी, श्रीचंद्र सरोवर पारसोली गोवर्धन, श्रीगोसाई जी की प्रथम बैठक में उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Nagaur News: मकराना पंचायत समिति बैठक आयोजित, प्रधान सुमिता भींचर ने प्रस्ताव किए पारित

 इसके आलावा ठकुरानी घाट श्रीमद् गोकुल, महाप्रभुजी की प्रथम बैठक ठकरानी गोविंद घाट गोकुल, श्री महाप्रभुजी श्री दामोदर दामोदरदास हरसानी ठकुरानी घाट गोविंद घाट गोकुल, बंसी वट गोपेश्वर वृंदावन, चरण चौकी आगरा, हनुमान घाट वाराणसी, श्री गोवर्धन नाथ जी मंदिर श्योपुर इसके अतिरिक्त गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित बैठक,श्रीनाथजी के भंडार एवं पेड़ी के लगभग 100 मुखिया और सेवाकर्मी आए.

इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय,श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सीईओ कैलाशचंद्र शर्मा, तिलकायत श्री के मुख्य सलाहकार अंजन शाह, तिलकायत श्री के सचिव लीलाधर पुरोहित, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य ने सभी मुखियाओं एवं सेवाकर्मियों से व्यक्तिगत साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं एवं उनके सुझावों को जाना एवं उन्हें व्यवस्था के निर्देश दिए.

 

Read More
{}{}