Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान की एक उस बेटी की कहानी बताएंगे, जो परिवार के लिए एक नाउम्मीदी की वजह बन गई थी लेकिन आज हर कोई उनकी तारीफ करता थकता नहीं है. आज उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. इनको राजस्थान की 'मेवाड़ी बाई' कहा जाता है.
ये कहनी राजस्थान की रहने वाली जिगीषा जोशी की है जो आज राजस्थान की फेमस सिंगर हैं और मेवाड़ी भाषा में फनी वीडियो बनाती हैं. जिगीषा जोशी राजसमंद के नाथद्वारा की रहनी वाली हैं, जिनको 'मेवाड़ी बाई' और 'मेवाड़ की रानी' कहा जाता है. जिगीषा जोशी मेवाड़ी भाषा से बहुत लगाव है इसलिए ये मेवाड़ी भाषा में वीडियो बनाती हैं. इनके वीडियोज लोगों को खूब पसंद आते हैं. इनकी वीडियोज पर मिलियन में व्यूज आते हैं और लाखों लोग इनको फॉलो करते हैं.
जिगीषा जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बचपन में बहुत लापरवाह थी न पढ़ाई में मन लगता था और न ही किसी काम में. जिगीषा जोशी हर बार क्लास में फेल होती थी, जिसकी वजह से उनकी मम्मी से डांट पड़ती थी इसलिए उन्होंने झूठ बोलना शुरू किया. जिगीषा जोशी हर बार अपनी मम्मी से मार्क्स को लेकर झूठ बोलती रही. ऐसे में एक दिन लगातार फेल होने की कराण उनको स्कूल से निकाले जाने का नोटिस मिल गया. फिर जिगीषा ने मम्मी को सच बताय. उनको इसके बाद सरकारी स्कूल में डाला गया लेकिन वहां भी वह फेल होती रही.
जिगीषा जोशी ने बताया कि उनको गाना गाना अच्छा लगता था. ऐसे में इस दौरान एक टीचर की एंट्री हुई. जिन्होंने 27 बार जिगीषा जोशी को मंच दिया और 27 बार अवॉर्ड जीता. जिगीषा जोशी एक मिडिल क्लास फैमिली के एक ब्राह्मण परिवार से हैं. उनकी मां एक सरकारी अध्यापिक है. इनके घर में सभी लोग मेवाड़ी भाषा बात करते हैं. साल 2021 में जिगीषा जोशी को मेवाड़ की लाडली और साल 2022 में वीमेन अचीवर इन सोशल मीडिया, वंडरवुमन 2022 और वुमन ऑफ सब्सटांस आदि अवॉर्ड मिल चुके हैं. आज जिगीषा जोशी को लोग मेवाड़ी बाई के नाम से जानते हैं.